IND vs WI, 2nd T20I: विराट कोहली बने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत प्रमुख बल्लेबाजों की नाकामी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सात विकेट पर 170 रन ही बना पाया। इस दौरान विराट कोहली ने 19 रन की पारी खेली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 08, 2019 9:37 PM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। कोहली ने अबकी छोटी पारी जरूर खेली, लेकिन उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

विराट कोहली ने 74 मैचों में अब तक 19 बार नाबाद रहतते हुए 2563 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 103 मैचों में 14 बार नॉटआउट रहते हुए 2562 रन बना चुके हैं। ये दोनों भारतीय इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन के मामले में क्रमश: नंबर 1 और 2 पर हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन:

2563- विराट कोहली2562- रोहित शर्मा2436- मार्टिन गप्टिल2263- शोएब मलिक2140- ब्रैंडन मैक्कलम

बता दें कि ‘पिंच हिटर’ शिवम दुबे के आक्रामक अर्धशतक के बावजूद भारत प्रमुख बल्लेबाजों की नाकामी के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सात विकेट पर 170 रन ही बना पाया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये शिवम ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 30 गेंदों 54 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर ऋषभ पंत (22 गेंदों पर नाबाद 33) का रहा। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वॉल्श (28 रन देकर दो) और केसरिक विलियम्स (30 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या