IND vs WI 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव ने खेली 64 रन की पारी, वेस्टइंडीज के सामने 238 रन का लक्ष्य, नहीं चले रोहित, पंत और विराट

IND vs WI 2nd ODI: ओडियन स्मिथ के अलावा अल्जारी जोसफ ने दो-दो जबकि केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फैबियन एलेन ने एक एक विकेट हासिल किये। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 9, 2022 17:50 IST2022-02-09T17:34:08+5:302022-02-09T17:50:08+5:30

IND vs WI 2nd ODI West Indies restrict India to 237-9 Suryakumar Yadav 64 runs 83 balls 5 fours | IND vs WI 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव ने खेली 64 रन की पारी, वेस्टइंडीज के सामने 238 रन का लक्ष्य, नहीं चले रोहित, पंत और विराट

अकील हुसैन और फैबियन एलेन ने एक एक विकेट हासिल किये। 

Highlightsदूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट पर 237 रन बनाये।सूर्यकुमार के अलावा केएल राहुल ने 49 रन की पारी खेली।विकेटकीपर आर पंत और पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में फ्लॉप हुए।

IND vs WI 2nd ODI: भारत के तीन बड़े खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर आर पंत और पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में फ्लॉप हुए। भारत ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद सूर्यकुमार यादव (64) के अर्धशतक की बदौलत बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट पर 237 रन बनाये।

सूर्यकुमार के अलावा केएल राहुल ने 49 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड की जगह शामिल किये गये ओडियन स्मिथ के अलावा अल्जारी जोसफ ने दो-दो जबकि केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फैबियन एलेन ने एक एक विकेट हासिल किये। 

कप्तान रोहित शर्मा ने 8 गेंद में 5, आर पंत ने 34 गेंद में 18 और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 30 गेंद में 18 रन बनाए। हालांकि दीपक हुड्डा ने 25 गेंद में 29 और सुंदर ने 41 गेंद में 24 रन बनाए। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्यों को दूसरे वनडे के मौके पर सम्मानित किया गया

भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम को बुधवार को यहां दूसरे वनडे के मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सम्मानित किया गया। अंडर-19 टीम के नायक ब्लेजर पहने थे और उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के स्टैंड से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच देखा।

उन्होंने मुख्य कोच ऋषिकेश कानिटकर व सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में अपने स्टार खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा और खेल का आनंद लिया। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी इस मौके पर मौजूद थे।

लक्ष्मण टीम के साथ वेस्टइंडीज में थे। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल के साथ राज्य क्रिकेट संघ के कुछ सीनियर अधिकारी भी स्टेडियम में उपस्थित थे। बोर्ड ने अंडर-19 टीम के प्रत्येक सदस्य के लिये विश्व कप ट्राफी जीतने के लिये 40-40 लाख रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ के लिये 25-25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।

Open in app