Ind Vs WI 1st ODI: भारत के 1000वें वनडे में दीपक हुड्डा को डेब्यू का मिला मौका, जानें क्यों काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे खिलाड़ी

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस वनडे सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद में खेले जाने हैं।

By विनीत कुमार | Published: February 6, 2022 01:34 PM2022-02-06T13:34:08+5:302022-02-06T13:44:35+5:30

Ind vs WI, 1st ODI: India bowl first, Deepak Hooda makes international debut | Ind Vs WI 1st ODI: भारत के 1000वें वनडे में दीपक हुड्डा को डेब्यू का मिला मौका, जानें क्यों काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय से दीपक हुड्डा ने किया डेब्यू (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज क खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज, अहमदाबाद में खेले जाएंगे सभी मुकाबले।पहले मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, ये भारत का 1000वां वनडे मैच है।इस मुकाबले से ऑलराउंडर दीपक हुड्डा इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं।

अहमदाबाद: भारत ने वेस्टइंडीज क खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत के लिए ये मैच खास है क्योंकि ये उसका 1000वां वनडे मैच है। टीम इंडिया इस तरह 1000 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली इंटरनेशनल टीम बन गई है। साथ ही वनडे का नियमित कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित शर्मा का यह पहला मैच है।

दीपक हुड्डा कर रहे डेब्यू

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले से ऑलराउंडर दीपक हुड्डा इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि टीम में कोविड के कई केस आए हैं और ऐसे में दीपक हुड्डा ओडीआई डेब्यू करेंगे। हुड्डा इससे पहले 80 आईपीएल मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 785 रन बनाए हैं और 9 विकेट भी झटके हैं।

इस मैच के साथ बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहने के बाद रोहित टीम में वापसी कर रहे हैं। भारत ने टीम में वापसी कर रहे स्पिनर कुलदीप यादव और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया है। युजवेंद्र चहल के साथ स्पिनर की भूमिका वाशिंगटन सुंदर निभा रहे हैं।

शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वेस्टइंडीज ने स्पिन विभाग में हेडन वाल्श जूनियर पर अकील हुसैन को तरजीह दी है। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की टीम में वापसी हुई है। 

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज: ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शामारा ब्रूक्स, डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फाबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन

काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताने के लिए काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे हैं। इस संबंध में बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंड राजीव शुक्ला ने भी रविवार सुबह जानकारी दी थी। लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया। कोरोना संक्रमण होने के बाद वे पिछले कई दिनों से बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं।

Open in app