IND vs SL: श्रीलंकाई लेग स्पिनर फिर से कोविड पॉजिटिव, टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

IND vs SL: वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 23, 2022 05:41 PM2022-02-23T17:41:12+5:302022-02-23T17:43:27+5:30

IND vs SL Wanindu Hasaranga miss India T20I series test positive COVID-19 in Australia | IND vs SL: श्रीलंकाई लेग स्पिनर फिर से कोविड पॉजिटिव, टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है।

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ाश्रीलंका ने पिछले साल स्वदेश में भारत की दूसरे दर्जे की टीम को हराया था।बार-बार बल्लेबाजी करके टीम को निराश किया।

IND vs SL: श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा फिर से कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।  भारत के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में नहीं खेलेंगे। पहली बार 15 फरवरी, 2022 को आयोजित एक रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। 

उनका पृथकवास बढ़ा दिया गया है। श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार, ‘वानिंदु हसरंगा कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पृथकवास पर हैं और कल (22 फरवरी) को फिर उनका रैपिड एंटीजन परीक्षण पॉजिटिव आया है।’

आरटीपीसीआर जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है। हसरंगा 15 फरवरी को रैपिड एंटीजन परीक्षण में पॉजिटिव आये थे जब श्रीलंकाई टीम आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही थी। इस खिलाड़ी को कैनबरा से मेलबर्न लाया गया और वह पीसीआर जांच रिपोर्ट के नेगेटिव आने तक पृथकवास में बने रहेंगे।

भारत के खिलाफ शीर्ष क्रम के प्रदर्शन में निरंतरता चाहते हैं शनाका

आस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका चाहते हैं कि भारत के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रही तीन मैच की सीरीज में उनका शीर्ष क्रम अपने प्रदर्शन में अधिक निरंतरता दिखाए। आस्ट्रेलिया में श्रीलंका को 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सीरीज का नतीजा सब कुछ बयां नहीं करता क्योंकि श्रीलंका ने मेजबान टीम को पांच मैच की श्रृंखला में अच्छी टक्कर दी।

इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले श्रीलंका को परिस्थितयों और संयोजन को जानने का भी मौका मिला। श्रीलंका का शीर्ष क्रम हालांकि आस्ट्रेलिया में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। शनाका ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले की पूर्व संध्या पर बुधवार को कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करे। जब भी शीर्ष क्रम रन बनाता है तो हमारे जीतने की संभावना बेहतर होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और हमें अपने शीर्ष क्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जिससे कि हमारे गेंदबाजों को रनों का बचाव करने का मौका मिलेगा।’’

आस्ट्रेलिया में कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कप्तान ने कहा कि टीम को उनकी कमी खलेगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी इस मौके का फायदा उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘युवा खिलाड़ी पिछले कुछ समय से प्रणाली का हिस्सा हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया है। कोविड स्थिति के कारण ये चीजें सामान्य हैं। सभी टीम को इसका सामना करना पड़ रहा है। वानिंदु जल्द ही वापसी करेगा। अब भी हमारी टीम पर्याप्त मजबूत है।’’

शनाका ने पिछले कुछ समय में सिर्फ पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पांच मुख्य गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। निजी तौर पर मुझे गेंदबाजी करना पसंद है लेकिन मुझे गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। अगर किसी गेंदबाज को चोट लगती है तो मैं गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं।’’

शनाका ने हालांकि कहा कि विराट कोहली, ऋषभ पंत (दोनों को आराम दिया गया) के अलावा चोटिल सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर की गैरमौजूदगी के बावजूद आगामी सीरीज काफी कड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। उनकी टीम अब भी काफी मजबूत है लेकिन हमारी टीम भी अच्छी है।’’

Open in app