Ind Vs SL: रवींद्र जडेजा ने बल्ले के बाद गेंद से ढाया कहर, 49 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर हुआ ये गजब कमाल

Ind Vs SL: रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में 41 रन देकर पांच विकेट झटके। इससे पहले उन्होंने 175 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी।

By विनीत कुमार | Published: March 06, 2022 12:07 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत के पहली पारी के 574 रनों के जवाब में श्रीलंंकाई टीम 174 पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा रहा है।रवींद्र जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट झटके और इससे पहले बैटिंग करते हुए नाबाद 175 रन भी बनाए थे।टेस्ट एक पारी में 150 से ज्यादा रन और फिर पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बने जडेजा।

मोहाली: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 175 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और पांच विकेट झटके। इसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम खेल के तीसरे दिन भारत के पहली पारी में 574 रनों के विशाल स्कोर के आगे केवल 174 पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ रहा है। 

भारत को पहली पारी में 400 रनों की बढ़त मिली है। जडेजा ने 13 ओवर की गेंदबाजी की और 41 रन देकर पांच विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले। 

रवींद्र जडेजा के नाम हुआ अनूठा रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा ऐसे छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर टेस्ट फॉर्मेट में 150 से ज्यादा रन भी बनाए हैं और एक पारी में पांच विकेट भी झटके हैं। खास बात ये है कि वे ऐसा करने वाले वीनू मांकड़ के बाद केवल तीसरे भारतीय हैं। मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 184 रनों की पारी खेली थी और फिर 196 रन देकर पांच विकेट झटके थे। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी थे।

इसके बाद वेस्टइंडीज के डेनिस एककिन्सन ने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली और फिर उसी मैच की एक पारी में 56 रन देकर पांच विकेट झटके थे। भारत के पॉली उमरीगर ऐसा कारनामा (172 नाबाद और 5/107) करने वाले तीसरे खिलाड़ी थे। उन्होंने ये कमाल 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।

इसके बाद वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स (174 और 5/41) ने इंग्लैंड के खिलाफ 1966 में और फिर पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद (201 और 5/49) ने 1973 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में एक पारी में 150 से ज्यादा रन और फिर एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। ऐसे में 1973 के बाद पहली बार किसी खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर ये खास उपलब्धि हासिल की है।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकारवींंद्र जडेजाटीम इंडियाटेस्ट क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या