IND vs SL: स्पिन के सामने ढह गई भारतीय टीम, श्रीलंका ने 32 रनों से जीता दूसरा वनडे, जेफरी वेंदेरसी की फिरकी ने मचाई तबाही

IND vs SL: दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका ने भारत को रनों से हराकर सिरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच टाई हो गया था। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 208 रन ही बना सकी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 4, 2024 09:58 PM2024-08-04T21:58:38+5:302024-08-04T21:59:39+5:30

IND vs SL Indian team collapsed in front of spin Sri Lanka won second ODI Jeffrey Vandersee | IND vs SL: स्पिन के सामने ढह गई भारतीय टीम, श्रीलंका ने 32 रनों से जीता दूसरा वनडे, जेफरी वेंदेरसी की फिरकी ने मचाई तबाही

श्रीलंका ने 32 रनों से जीता दूसरा वनडे

googleNewsNext
Highlightsस्पिन के सामने ढह गई भारतीय टीमश्रीलंका ने 32 रनों से जीता दूसरा वनडेजेफरी वेंदेरसी की फिरकी ने मचाई तबाही

IND vs SL: दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका ने भारत को रनों से हराकर सिरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच टाई हो गया था। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 208 रन ही बना सकी। श्रीलंका के स्पिन अटैक के सामने टीम इंडिया धराशायी हो गई। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्हें जेफरी वेंदेरसी ने 64 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। रोहित के आउट होते ही भारत की टीम ढह गई। शुरुआती 6 विकेट लेकर जेफरी वेंदेरसी ने भारतीय टीम की कमर तोड़ दी।

शुभमन गिल ने 44 गेंदों पर 35 रन बनाए। वेंदरसी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शिवम दुबे को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। वेंदेरसे ने विराट कोहली को भी आउट किया। कोहली 19 गेंदों पर 14 रन बना सके। वेंदेरसे ने श्रेयस अय्यर को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। भारत को छठा झटका भी वेंदरसे ने दिया। उन्होंने केएल राहुल को आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 

असलांका ने अकेले संघर्ष कर रहे अक्षर पटेल को वापस भेजकर भारत की रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं। अक्षर ने 44 रनों की दमदार पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर 15 रन बनाकर वापस लौटे। उन्हें असलांका ने आउट किया।

इससे पहले वाशिंगटन सुंदर की अगुआई में भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम रविवार को यहां संघर्ष करती दिखी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। सुंदर ने 10 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। इन दोनों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया। 

टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 40 रन, कामिंदु मेंडिस ने 40 रन, दुनिथ वेलालागे ने 39 और कुसल मेंडिस ने 30 रन का योगदान दिया। श्रीलंकाई टीम छह विकेट पर 136 रन बनाकर जूझ रही थी लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले वेलालागे और कामिंदु मेंडिस के बीच सातवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से इस स्कोर तक पहुंची। हालांकि श्रीलंका को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिया जिन्होंने बेहतरीन इनस्विंगर से फॉर्म में चल रहे पाथुम निसांका को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। फिर अविष्का फर्नांडो (62 गेंद, पांच चौके) और कुसल मेंडिस (42 गेंद, तीन चौके) ने नयी गेंद पर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभाई। लेकिन जब दोनों ओर से स्पिनरों ने गेंदबाजी शुरू की तो रन गति धीमी होने लगी। फिर ये दोनों सुंदर का शिकार बने। 

सदीरा समरविक्रमा इसके बाद अक्षर पटेल (38 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। चरिथ असालंका ने स्पिनरों का डटकर सामना किया लेकिन बायें हाथ का यह बल्लेबाज सुंदर की गेंद पर सर्कल के अंदर अक्षर पटेल को आसान कैच दे बैठा, इससे लंका का स्कोर छह विकेट पर 136 रन हो गया। एक बार फिर युवा वेलालागे ने संयम से खेलते हुए अक्षर और सिराज पर एक एक छक्का जड़ा। उन्हें कामिंदु के रूप से एक अच्छा जोड़ीदार मिला जिन्हें नौ रन के स्कोर कुलदीप की गेंद पर शिवम दुबे ने जीवनदान दिया था। कुलदीप ने वेलालागे को आउट किया लेकिन कामिंदु ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले जिससे श्रीलंकाई टीम पहले वनडे से बेहतर स्कोर बनाने में सफल रही। पहला वनडे टाई रहा था। अंतिम पांच ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के प्रयास संतोषजनक नहीं रहे जिससे श्रीलंका ने 44 महत्वपूर्ण जोड़े। 

Open in app