IND vs SL, 1st T20I: भारत ने 2 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला, डेब्यू मैच में शिवम मावी ने लिए 4 विकेट

भारत ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे।

By रुस्तम राणा | Published: January 03, 2023 10:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देशिवम मावी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 4 विकेट लिएजबकि हर्षल पटेल ने और  उमरान मलिक ने 2-2 विकेट लिए163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 20 ओवर में 160 रनों पर हुई ढेर

India vs Sri Lanka, 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।

भारत की इस जीत के हीरो शिवम मावी रहे। भारत की ओर से अपने टी20 करियर का पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन दिए। जबकि हर्षल पटेल ने और  उमरान मलिक ने 2-2 विकेट लिए।  

भारत ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। लेकिन इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और यह ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे। जिन्होंने अपने आखिरी ओवर में महज 10 रन ही दिए और भारत को जीत दिलाई।

श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने 27 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद कुशल मेंडिस ने 28 रन बनाए। श्रीलंका के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 94 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन हुड्डा ने 23 गेंद में एक चौका चार छक्के की मदद से नाबाद 41 और अक्षर ने 20 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसमें सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के 29 गेंदों में 37 रन और कप्तान पांड्या के 29 रन का भी योगदान रहा।

टॅग्स :टीम इंडियाश्रीलंका क्रिकेट टीमटी20वानखेड़े स्टेडियम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या