HighlightsIND vs SL: 7 साल बाद श्रीलंका में विराट-रोहित की जोड़ीIND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मैच
Rohit sharma and Virat kohli: भारत और श्रीलंका के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है, दोपहर 2:30 बजे से मैच शुरू होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी वनडे में साथ में नजर आने वाली है। पिछले 7 साल के इंतजार के बाद रोहित-विराट साथ नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी 3 सितंबर 2017 के बाद आज फिर श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे आखरी बाद साल 2017 की बाइलेटरल सीरीज में ये जोड़ी नजर आई थी।
साल 2017 में विराट ने सीरीज में 5 वनडे मैचों में 110.00 के औसत से 330 रन बनाए थे और 1 अर्धशतक और 2 शतक जड़े थे, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए और साथी ही 1 अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे।
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को पदार्पण का मौका दिया है। लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव भारत की एकादश का हिस्सा हैं।
शिवम दुबे भी 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे।