VIDEO: शिवम दुबे ने उखाड़ फेंका मेंडिस का विकेट, अंपायर की तरफ देखता रहा बल्लेबाज, देखें वीडियो

IND vs SL 1st ODI Highlights: भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफता दिलाई और अविष्का फर्नांडो को आउट किया, इसके बाद शिवम दुबे ने अपना पहला वनडे विकेट लिया और कुसल मेंडिस को आउट कर दिया गेंद ऑफ स्टंप के सामने पैड पर जा लगी

By संदीप दाहिमा | Updated: August 2, 2024 17:30 IST2024-08-02T17:30:34+5:302024-08-02T17:30:34+5:30

IND vs SL 1st ODI Highlights Video Kusal Mendis is dismissed on 14 runs off 31 balls as Shivam Dube gets him out LBW | VIDEO: शिवम दुबे ने उखाड़ फेंका मेंडिस का विकेट, अंपायर की तरफ देखता रहा बल्लेबाज, देखें वीडियो

VIDEO: शिवम दुबे ने उखाड़ फेंका मेंडिस का विकेट, अंपायर की तरफ देखता रहा बल्लेबाज, देखें वीडियो

googleNewsNext
HighlightsIND vs SL 1st ODI Highlights: भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफता दिलाईIND vs SL Video: ताश के पत्तों की तरह ढह गई श्रीलंका टीम

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को पदार्पण का मौका दिया है। लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव भारत की एकादश का हिस्सा हैं। शिवम दुबे भी 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे। 

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफता दिलाई और अविष्का फर्नांडो को आउट किया, इसके बाद शिवम दुबे ने अपना पहला वनडे विकेट लिया और कुसल मेंडिस को आउट कर दिया गेंद ऑफ स्टंप के सामने पैड पर जा लगी। इसके बाद अक्षर ने सदीरा समराविक्रमा को पवेलियन भेज दिया।

 कुलदीप की गुगली में फसे चरित असलंका और स्लिप में रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे, इसके बाद सुंदर और अक्षर ने एक-एक विकेट और झटक लिया। श्रीलंका के बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है और एक के बाद एक विकेट गावाती जा रही है अभी तक 38 ओवर का खेल हो गया है और श्रीलंका 6 विकेट खोकर 153 रन बना चुकी है।

Open in app