IND vs SA ODI Series: इस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करेंगे कप्तान, ऑलराउंडर पर खेलेंगे दांव, धोनी के साथी खिलाड़ी को करना होगा इंतजार

IND vs SA ODI Series: केएल राहुल फिलहाल भारत का पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन उन्होंने मंगलवार को यहां कहा कि यदि उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के लिये चुना जाता है तो वह टीम को आगे ले जाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2022 7:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी।राहुल ने ही जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली थी। आईपीएल में 27 मैचों में कप्तानी की उनमें से केवल 12 में उनकी टीम जीती।

IND vs SA ODI Series: भारतीय कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को संकेत दिये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में वह शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। देश की अगुवाई करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और यह ऐसा है जिसे वह लंबे समय तक संजोकर रखेगा।

तीन मैचों की इस सीरीज के दौरान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है, जिसकी कमी टीम को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद से ही खल रही है। राहुल की संवाददाताओं से बातचीत से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि रुतुराज गायकवाड़ को अपनी बारी के लिये इंतजार करना पड़ सकता है तथा बोलैंड पार्क की पिच को देखते हुए टीम प्रबंधन दोनों विशेषज्ञ स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में रख सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 12-15 महीनों में मैंने बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी की है क्योंकि उस समय टीम मुझसे वही चाहती थी। अब रोहित (शर्मा) की अनुपस्थिति में मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करूंगा।’’ पिछले दो वर्षों में हार्दिक के चोटिल होने के कारण छठे गेंदबाजी का विकल्प भारतीय टीम के लिये सरदर्द बना हुआ है और अब टीम प्रबंधन वेंकटेश को आजमाने को लेकर उत्साहित है। राहुल ने कहा, ‘‘वेंकटेश अय्यर जब से आईपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, तब से उन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है।

वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये हमारे साथ जुड़े और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी आलराउंडर हमेशा टीम के लिये अहम होता है और हम शुरू से तेज गेंदबाजी आलराउंडर चाहते थे क्योंकि उससे टीम में संतुलन पैदा होता। यह वेंकटेश के लिये शानदार मौका है और वह नेट्स पर अच्छा खेल दिखा रहा था।’’

राहुल ने इसके कहा कि वह चाहते हैं कि अनुभवी धवन गेंदबाजों पर हावी होकर खेलें। उन्होंने कहा, ‘‘वह सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है। वह यहां आकर अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मैं स्वयं शिखर को वनडे में खेलते हुए और गेंदबाजों पर हावी होते हुए देखने का लुत्फ उठाता रहा हूं। मैं चाहता हूं कि वही करें जैसा वह करते रहे हैं।’’

राहुल पहले दो मैचों के लिये दोनों स्पिनरों अश्विन और चहल को टीम में रखने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास शानदार स्पिनर हैं और अश्विन ने वनडे टीम में वापसी की है। हम सभी उनकी क्षमताओं से अच्छी तरह अवगत हैं। चहल पिछले कई वर्षों से अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है। पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में ये दोनों हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण होंगे।’’ 

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेएल राहुलरोहित शर्मादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या