IND vs SA: रोहित और कोहली को आराम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राहुल करेंगे कप्तानी, कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान टीम में शामिल

IND vs SA: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 22, 2022 05:55 PM2022-05-22T17:55:41+5:302022-05-22T18:32:25+5:30

IND vs SA KL Rahul lead Indian team five-match T20I series against South Africa Regular captain Rohit Sharma Virat Kohli rested umran malik | IND vs SA: रोहित और कोहली को आराम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राहुल करेंगे कप्तानी, कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान टीम में शामिल

केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

googleNewsNext
Highlightsपंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया। एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है।दिनेश कार्तिक टी20 टीम में वापसी की है।

IND vs SA: केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आराम दिया गया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने वापसी की है। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए। चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में एक से पांच जुलाई तक खेले जाने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का भी चयन किया है।

भारत इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है। आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने भी आईपीएल में अच्छा करके अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखायी है।

टी20 टीमःकेएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( उप कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीजः शेयडूल

पहला मैचः नई दिल्ली, 9 जून

दूसराः कटक, 12 जून

तीसराः विजाग, 14 जून

चौथाः राजकोट, 17 जून

पांचवांः बेंगलुरु, 19 जून।

टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

Open in app