भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी को पांचवे और अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। इससे पहले चौथा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
भारतीय टीम अगर इस मैच को जीत लेती है तो वह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगी और दक्षिण अफ्रीका में एक दौरे में दो सीरीज जीतने वाली पहली टीम भी बन जाएगी। बता दें कि भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया था।
कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच?
दोनों टीमों के बीच पांचवां टी-20 मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला जाएगा।
किस समय होगा मुकाबला शुरू?
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 4:30 बजे से शुरू होगा।
कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?
दोनों टीमों के बीच चौथा टी-20 मुकाबले का सीधा प्रसारण Sony Ten 1 और Sony Ten 1 HD पर अंग्रेजी में, जबकि Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देखा जा सकता है।
यहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमुर्ती, जेमिमाह रोड्रीग्स, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया, नुजहत परवीन, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव और रुमेली धर।
दक्षिण अफ्रीका: डेन वैन नीरेकर (कप्तान), मैरिजोन कैप, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, अयाबांगा खाका, मासाबाटा क्लास, सुने ल्यूस, ओडिने कर्स्टन, मिग्नन डु प्रीज, लिजेल ली, चोले ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, रेसीबे नटोजाखे और मोसेलेन डेनियल।