Ind vs SA, 3rd Test: खराब लाइट और बारिश के कारण समय से पहले खत्म हुआ पहले दिन का खेल, भारत का स्कोर 224/3

Ind vs SA, 3rd Test Live: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: October 19, 2019 8:54 AM

Open in App

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खराब लाइट और बारिश के कारण समय से पहले खत्म हो गया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए थे। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 117 रन और अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर खेल रहे थे। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (10), चेतेश्वर पुजारा (00) और कप्तान विराट कोहली (12) के विकेट गंवाए। रोहित शर्मा (नाबाद 117) और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 83) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 185 रन की अटूट साझेदारी करके भारत की पारी को संवारा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबादा ने दो, जबकि एरिक नॉर्टजे ने एक विकेट चटकाया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शाहबाज नदीम, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

दक्षिण अफ्रीका :फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),  डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कगीसो रबादा, एरिक नॉर्टजे और लुंगी एंगिडी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या