IND vs SA, 2nd T20: क्विंटन डी कॉक का नया कारनामा, इतिहास में 2 खिलाड़ी ही कर सके थे ऐसा

क्विंटन डी कॉक ने इस दौरान 37 गेंदों में 8 चौंकों की मदद से 52 रन बनाए। इसी के साथ बतौर कप्तान पहले टी20 मैच में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी बन गए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 18, 2019 08:50 PM2019-09-18T20:50:19+5:302019-09-18T20:50:19+5:30

IND vs SA, 2nd T20: Q de Kock Half Century on T20I captaincy debut from South Africa | IND vs SA, 2nd T20: क्विंटन डी कॉक का नया कारनामा, इतिहास में 2 खिलाड़ी ही कर सके थे ऐसा

IND vs SA, 2nd T20: क्विंटन डी कॉक का नया कारनामा, इतिहास में 2 खिलाड़ी ही कर सके थे ऐसा

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के नवनियुक्त कप्तान क्विंटन डी कॉक ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया। डी कॉक इसी के साथ बतौर कप्तान पहले टी20 मैच में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी बन गए।

डी कॉक ने इस दौरान 37 गेंदों में 8 चौंकों की मदद से 52 रन बनाए। उनसे पहले डेविड मिलर (नाबाद 65) और ग्रीम स्मिथ (61) के कारनामा कर चुके थे।

बतौर कप्तान पहले ही टी20 मैच में अर्धशतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीकी:
65* डेविड मिलर बनाम पाकिस्तान, जोहान्सबर्ग, 2019
61 ग्रीम स्मिथ बनाम न्यूजीलैंड, जोहान्सबर्ग, 2005
52 क्विंटन डी कॉक बनाम भारत, मोहाली 2019

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत दमदार रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और टैंबा बावूमा ने शानदार बल्लेबाजी की। बावूमा ने 43 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 49 रन की पारी खेली। जब साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा उस वक्त तक स्कोर 90 रन पर आ चुका था। यहां से टीम के पास 7.5 ओवर शेष थे। 

यहां से साउथ अफ्रीका पर भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बना दिया। डेविड मिलर (18) और ड्वेन प्रीटोरियस (10) ने संभलकर खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से दीपक चाहर ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके। उनके अलावा नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Open in app