Ind vs SA: रवींद्र जडेजा ने हासिल किया ये खास मुकाम, मिशेल जॉनसन और वसीम अकरम को छोड़ा पीछे

रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 200वां विकेट पूरा किया।

By सुमित राय | Published: October 04, 2019 4:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देजडेजा ने डीन को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 200वां विकेट लिया।200 विकेट लेने के साथ ही जडेजा ने बाएं हाथ के कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया।

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में खास मुकाम हासिल किया। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 200वां विकेट लिया और सबसे तेज 200 विकेट पूरा करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए।

रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 200वां विकेट पूरा किया। जडेजा की गेंद डीन एल्गर ने स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ऊंची उठ गई और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार कैच लपका। डीन एल्गर 287 गेंदों में 18 चौके और चार छक्के की मदद से 160 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जडेजा ने बाएं हाथ के कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में रंगना हेराथ, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क और वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया। जडेजा ने सिर्फ 44 मैचों में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए, जबकि हेराथ ने 47, जॉनसन ने 49, स्टार्क ने 50 और अकरम ने 51 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

इसी के साथ रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट सबसे तेजी से लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है। जडेजा ने 44 टेस्ट में यह कमाल किया, जबकि आर अश्विन 37 मैचों में 200 विकेट वाले क्लब में शामिल हुए थे। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने 46 और अनिल कुंबले ने 47 मैचों में 200 विकेट लिए थे।

रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने 619 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने 434 विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह 417 विकेट के साथ तीसरे और रवीचंद्रन अश्विन 345 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचविकेट
अनिल कुंबले616132
कपिल देव434131
हरभजन सिंह517103
रविचंद्रन अश्विन34566*
जहीर खान31192
इशांत शर्मा27993*
बिशन सिंह बेदी26667
बीएस चंद्रशेखर24258
जवागल श्रीनाथ23667
रवींद्र जडेजा20044*
टॅग्स :रवींंद्र जडेजाक्रिकेट रिकॉर्डवसीम अकरमभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाअनिल कुंबलेकपिल देवहरभजन सिंहरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या