Ind vs SA, 1st Test: भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 395 रनों का लक्ष्य, 323 रन बनाकर घोषित की दूसरी पारी

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

By सुमित राय | Published: October 5, 2019 04:51 PM2019-10-05T16:51:03+5:302019-10-05T16:51:03+5:30

Ind vs SA, 1st Test: India declare second innings at 323/4 runs on day 4 and set 395 run target for South Africa | Ind vs SA, 1st Test: भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 395 रनों का लक्ष्य, 323 रन बनाकर घोषित की दूसरी पारी

Ind vs SA, 1st Test: भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 395 रनों का लक्ष्य

googleNewsNext
Highlightsभारतीय क्रिकेट ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा है।भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 149 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली।चेतेश्वर पुजारा ने रोहित का अच्छा साथ दिया और 148 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली।

भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में मिली 71 रनों की बढ़त के आधार पर भारतीय टीम को 394 रनों की लीड मिली है।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 149 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने रोहित का अच्छा साथ दिया और 148 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलकर दूसरे विकेट के लिए 169 की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 176 रनों की पारी खेली थी।

इसके अलावा भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 40 रनों की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली 25 गेंदों में नाबाद 31 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 17 गेंदों में नाबाद 27 रन रनों की पारी खेली। पहली पारी में 215 रनों की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Open in app