IND vs SA, 1st T20I, Predicted Playing XI: टीम इंडिया में इन्हें मिल सकता है मौका, जानिए साउथ अफ्रीका का संभावित एकादश

IND vs SA, 1st T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 15, 2019 7:36 AM

Open in App

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच ये छठी टी-20 सीरीज है। टीम इंडिया ने पिछले 2 साल में 12 सीरीज में हिस्सा लिया। इस दौरान उसने 8 सीरीज को अपने नाम किया है। वहीं साउथ अफ्रीक ने बीते 2 सालों में 7 सीरीज खेली है। इस दौरान उसने 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक 11-11 टी20 मैच जीते हैं।

भारतीय टीम की चुनौती: टीम इंडिया की असली परीक्षा अब क्विंटन डी कॉक और कगीसो रबाडा के खिलाफ इस श्रृंखला के साथ शुरू होगी। रबाडा का अच्छा स्पैल और डेविड मिलर का प्रदर्शन भारतीयों के लिए चुनौती पेश कर सकता हैं, जबकि फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला की अनुपस्थिति में कुछ अन्य टेस्ट विशेषज्ञ जैसे टेम्बा बावुमा या एनरिक नार्जे अपनी अहमियत साबित करना चाहेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन: 

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, बेयूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वाइन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या