पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत की हार, साउथ अफ्रीका 9 रनों से जीता, हासिल की 1-0 की बढ़त

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी। 

By रुस्तम राणा | Published: October 06, 2022 10:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देसाउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य रखा थाजवाब में टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकीसंजू सैमसन (86 नाबाद) ने अंत तक संघर्ष किया, पर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे

लखनऊ: पहले एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है। गुरुवार को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 9 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी। 

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। उन्होंने नाबाद 86 रनों की दिल जीतने वाली पारी खेली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 63 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अय्यर ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने कुल 37 गेदों का सामना किया और पारी में 8 चौके लगाए।   

भारतीय टीम की बल्लेबाजी का शुरूआती क्रम बिखर गया था। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (3) और कप्तान शिखर धवन (4) जल्दी आउट हो गए। अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रितु गायकवाड़ ने संभलकर खेलने का प्रयास तो किया, लेकिन वह 19 रनों के अपने व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। ईशान किशन (20) ने भी भारतीय खेमे को निराश किया। श्रेयस अय्यर और सैमसन के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी टीम के लिए अच्छे रन बनाए। 

शार्दुल ठाकुर और सैमसन की बल्लेबाजी को देखकर एक वक्त ऐसा भी लगा कि भारत यह मुकाबला जीत सकता है। लेकिन फिर लुंगी नगिडी ने ठाकुर का खेल खत्म किया और भारतीय खेमे की इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। 

साउथ अफ्रीका के लुंगी नगिडी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने 8 ओवर में 52 रन लुटाए। इसके अलावा कैगिसो रबाडा ने 8 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए। इसी प्रकार परनेल, महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट लिया। शम्सी महंगे साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 89 रन दिए। 

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवरों में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे। इसमें हेनरिक क्लासने (74) और डेविड मिलर (75) के नाबाद अर्धशतक का योगदान रहा। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। टॉस भारत ने जीता था। 

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटीम इंडियावनडे
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या