IND vs SA, 1st ODI: लखनऊ के बाद अब कोलकाता में भी खाली स्टेडियम में होंगे मैच, टिकटों की बिक्री पर लगी रोक

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बताया कि कैब ने टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है।

By भाषा | Published: March 12, 2020 08:28 PM2020-03-12T20:28:52+5:302020-03-12T20:28:52+5:30

IND vs SA, 1st ODI: Lucknow, Kolkata ODIs behind closed doors, CAB puts ticket sales on hold | IND vs SA, 1st ODI: लखनऊ के बाद अब कोलकाता में भी खाली स्टेडियम में होंगे मैच, टिकटों की बिक्री पर लगी रोक

IND vs SA, 1st ODI: लखनऊ के बाद अब कोलकाता में भी खाली स्टेडियम में होंगे मैच, टिकटों की बिक्री पर लगी रोक

googleNewsNext

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। लखनऊ में मैच 15 मार्च को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है।

खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘बीसीसीआई को खेल मंत्रालय का परामर्श मिला है। अगर हमें भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी जाती है तो हमें उसका पालन करना होगा।’’

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बताया कि कैब ने टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है। कैब अध्यक्ष ने इन हालात पर चर्चा के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में सचिवालय में मुलाकात की। डालमिया ने कोलकाता से पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। हम सरकारी निर्देश का पालन करेंगे जो आज जारी किया गया है और हम तुरंत प्रभाव से सभी टिकटों की बिक्री रोक रहे हैं।’’

क्या इससे निष्कर्ष नहीं निकलता की मैच खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। फिलहाल स्थिति यही है कि हम अगले निर्देश तक टिकटों की बिक्री रोक देंगे। अब तक स्थिति यही है। ’’ अगर मैच खाली स्टेडियम में खेले जाते हैं तो खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के अलावा केवल टीवी क्रू, कमेंटेटर ओर पत्रकारों को ही स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी। बीसीसीआई राजकोट में रणजी ट्राफी फाइनल के अंतिम और पांचवें दिन का खेल खाली स्टेडियम में ही करायेगा।

Open in app