Ind vs SA: वनडे इंटरनेशनल में 84 बार आमने-सामने आ चुकी हैं भारत-साउथ अफ्रीका की टीमें, जानें कौन पड़ा है किस पर भारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में 12 मार्च को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

By सुमित राय | Updated: March 11, 2020 15:31 IST2020-03-11T15:31:39+5:302020-03-11T15:31:39+5:30

Ind vs SA, 1st ODI: India vs South Africa head to head records in ODI International | Ind vs SA: वनडे इंटरनेशनल में 84 बार आमने-सामने आ चुकी हैं भारत-साउथ अफ्रीका की टीमें, जानें कौन पड़ा है किस पर भारी

भारत ने वनडे में साउथ अफ्रीका को 35 हराया है, जबकि 46 हार झेली है। (फाइल फोटो)

Highlightsभारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें वनडे इंटरनेशनल में अब तक 84 बार आमने-सामने आ चुकी हैं।भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में भिड़ी थी।

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को भूलाकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में 12 मार्च को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में है, जबकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी क्विंटन डि कॉक के हाथ में है। हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज से चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका : वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें वनडे इंटरनेशनल में अब तक 84 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 35 मुकाबलों में जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने उसे 46 बार मात दी है। दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकला है।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका : पिछले पांच वनडे मुकाबले

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले पांच मैचों पर नजर डालें तो यहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारत ने पिछले 5 मुकाबलों में 4 बार साउथ अफ्रीका को मात दी थी, जबकि एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप में भिड़ी थी, जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पाण्डेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव।

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रॉसी वान डेर डुसेन, जानेमन मलान, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरेयने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्त्जे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज।

Open in app