IND vs PAK: विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय पारी से पाकिस्तान को दी मात, पत्नी अनुष्का और अथिया ने कुछ यूं किया रिएक्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाए. क्रिकेटरों की पत्नियों अनुष्का शर्मा, अथिया शेट्टी ने जमकर तारीफ की।

By अंजली चौहान | Updated: September 12, 2023 10:38 IST2023-09-12T10:32:12+5:302023-09-12T10:38:07+5:30

IND vs PAK Virat Kohli and KL Rahul defeated Pakistan with century innings wife Anushka Sharma and Athiya shetty reacted like this | IND vs PAK: विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय पारी से पाकिस्तान को दी मात, पत्नी अनुष्का और अथिया ने कुछ यूं किया रिएक्ट

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए यादगार मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है और पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा। सोमवार को एशिया कप 2023 मैच में विराट कोहली और केएल राहुल के ने शतकीय पारी खेली और नाबाद पवेलियन लौटे।

इस जीत के बाद दोनों क्रिकेटरों की पत्नी ने कुछ इस अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की। दरअसल, अपने हैंडसम हबी के लिए अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए विराट कोहली के शतक पर खुशी जताई है उन्हें सुपर हीरो बताया।

वहीं एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी पीछे नहीं रहीं उन्होंने भी अपने पति केएल राहुल की जीत का जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी फैन्स के साथ साझा की। केवल वे ही नहीं, केएल राहुल के ससुर, अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी क्रिकेटर को नाबाद 111 रन बनाने के लिए बधाई देते हुए एक पोस्ट साझा किया।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने एशिया कप में खेलते हुए 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 122 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 12 चौक्के और 2 छक्के लगाकर 111 रन बनाएं। 

क्या कहा अनुष्का और अथिया ने?

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विराट के नाबाद 122 रन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। एशिया कप 2023 मैच से अपने टीवी स्क्रीन पर विराट की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "सुपर नॉक, सुपर गाइ (ताली बजाते हुए और लाल दिल वाले इमोजी)!!"

उन्होंने उसी मैच में केएल राहुल के स्कोर की भी तारीफ की और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "बधाई हो केएल राहुल (ताली बजाने वाला इमोजी)..."

अथिया ने भी मैच से विराट कोहली और केएल राहुल की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर साझा की। उन्होंने इसके साथ लिखा, "चैंपियंस।"

एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया। उनकी बल्लेबाजी की तस्वीरों के साथ, उन्होंने उस क्षण की एक क्लिप भी शामिल की, जब क्रिकेटर ने शतक लगाया था। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “यहां तक ​​कि सबसे अंधेरी रात भी खत्म हो जाएगी और सूरज उग आएगा… तुम सब कुछ हो, मैं तुमसे प्यार करती हूं।” 

ससुर सुनील शेट्टी ने भी केएल राहुल को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने दामाद की सराहना करते हुए मैच से क्रिकेटर की एक तस्वीर साझा की और कैप्शन दिया, “एक शानदार प्रदर्शन – एक विजयी वापसी। कृतज्ञता उमड़ पड़ती है। सभी प्रयासों को सशक्त बनाने के लिए ईश्वर का आभारी हूं...।"

बता दें कि पाकिस्तान के साथ सोमवार को खेले गए मुकाबले में जीत के बाद क्रिकेट प्रेमी देश में जश्न मना रहे हैं। इंडियन टीम जीत के बाद आज श्रीलंका के साथ रोमांचक मुकाबला खेलने वाली है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। 

Open in app