Ind vs NZ, 2nd T20: जेमिमा रोड्रिग्ज-स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी, भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को दिया 136 रनों का लक्ष्य

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 135 रन बनाए हैं।

By सुमित राय | Published: February 8, 2019 09:18 AM2019-02-08T09:18:19+5:302019-02-08T09:33:16+5:30

Ind vs NZ women 2nd T20 match score update Indian Women Team set target 136 run for New Zealand | Ind vs NZ, 2nd T20: जेमिमा रोड्रिग्ज-स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी, भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को दिया 136 रनों का लक्ष्य

हरमनप्रीत कौर के साथ जेमिमा रोड्रिग्ज (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने न्यूजीलैंड को 136 रनों का टारगेट दिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने 72 रन बनाए।स्मृति मंधाना ने 36 रन बनाए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 135 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड को 136 रनों का टारगेट दिया है। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। न्यूजीलैंड में वेलिंगटन में खेले गए पहले मैच में भारतीय महिला टीम को 23 रनों से हराया था।

ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया एक बार फिर फ्लॉप हुई। प्रिया दूसरे मैच में भी सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गई, जो पहले मैच में 4 रन ही बना पाई थीं।

प्रिया के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा रोड्रिग्ज ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और स्मृति मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। 71 के स्कोर पर रोजमैरी माइर ने मंधाना को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का लगाया और 36 रन बनाए। इसके बाद हरमनप्रीत कौर 5 और दीप्ती शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गई, जबकि डायलान हेमलता 2 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं।

जेमिमा रोड्रिग्ज विकेट पर टिकी हुई थीं, लेकिन उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। रोड्रिग्ज 129 के कुल स्कोर पर एमेलिया केर का शिकार बनीं और 72 बनाकर आउट हुईं। रोड्रिग्ज ने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद अरुंधति रेड्डी सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वहीं राधा यादव ने 6 रनों की पारी खेली। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने 72 रन बनाए। वहीं वहीं मंधाना न्यूजीलैंड के लिए रोजमैरी माइरा ने दो विकेट अपने नाम किए। सोफी डेविने, एमेलिया केर, लेघ कास्परेक को एक-एक सफलता मिली।


बता दें कि पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन उस मैच में भी स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाई थीं और पूरी टीम 136 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टीम को पहले मैच में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Open in app