IND vs NZ: शुभमन गिल वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, हाशिम अमला को पीछे छोड़ा

चौबीस साल के गिल को आज यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 14 रन की जरूरत थी। उन्होंने यह उपलब्धि भारतीय पारी के सातवें ओवर में हासिल की जब उन्होंने ट्रेंट बोल्ट पर चौका लगाया।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 22, 2023 8:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देशुभमन गिल ने एक अहम उपलब्धि हासिल कीगिल वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैंशुभमन गिल ने ये मुकाम केवल 38 पारियों में हासिल किया

India vs New Zealand ODI World Cup 2023: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक अहम उपलब्धि हासिल की। गिल वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

शुभमन गिल ने ये मुकाम केवल 38 पारियों में हासिल किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ा। अमला ने पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में भारत के खिलाफ मैच में अपनी 40वीं पारी में रिकॉर्ड बनाया था। 

दाएं हाथ के शुभमन गिल ने सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने के शिखर धवन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 9 नवंबर 2014 को, धवन ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपनी 48वीं पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था। चौबीस साल के गिल को आज यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 14 रन की जरूरत थी। उन्होंने यह उपलब्धि भारतीय पारी के सातवें ओवर में हासिल की जब उन्होंने ट्रेंट बोल्ट पर चौका लगाया। हालांकि गिल 14वें ओवर में 31 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर कैच थमाया। 

मैच में क्या हुआ

डेरिल मिचेल के शतक और रचिन रवींद्र के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बावजूद भारत ने मोहम्मद शमी के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व कप मैच में रविवार को यहां 273 रन पर समेट दिया। मिचेल ने 127 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 130 रन की पारी खेलने के अलावा रवींद्र (75 रन, 87 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े जो इस मैदान पर किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ही बल्लेबाजों को भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने जीवनदान भी दिया। भारत के लिए शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए। 

टॅग्स :शुभमन गिलआईसीसी वर्ल्ड कपभारत vs न्यूजीलैंडवनडे क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या