IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान को 8 बार आउट कर चुके हैं भारतीय दिग्गज, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज भी कर चुके हैं कारनामा

IND Vs NZ: भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम को 8वीं बार आउट किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 5, 2021 02:47 PM2021-12-05T14:47:48+5:302021-12-05T14:48:57+5:30

IND Vs NZ New Zealand captain Tom Latham Ravi Ashwin 8 time dismiss most times in Tests Stuart Broad | IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान को 8 बार आउट कर चुके हैं भारतीय दिग्गज, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज भी कर चुके हैं कारनामा

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम को आउट किया। 

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड भी 8 बार आउट कर चुके हैं।वेस्टइंडीज के बॉलर केमार रोच ने 5 बार आउट किया है।भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी।

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड ने 540 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 13 रन बनाये। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम को 8वीं बार आउट किया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड भी 8 बार आउट कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के बॉलर केमार रोच ने 5 बार आउट किया है।

टेस्ट में सबसे अधिक बार टॉम लैथम को आउट करने वाले गेंदबाजः

8 - स्टुअर्ट ब्रॉड

8 - रवि अश्विन*

5 - केमार रोच।

भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी। न्यूजीलैंड अभी लक्ष्य से 527 रन पीछे है। चायकाल के समय विल यंग सात रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम को आउट किया। 

Open in app