Ind vs NZ: 2 टेस्ट मैचों में कोहली ने मोहम्मद शमी से भी बनाए कम रन, देखें कैसा रहा दोनों का बल्लेबाजी में प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 38 रन बनाए।

By सुमित राय | Updated: March 2, 2020 08:44 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड दौरा कोहली के करियर के सबसे निराशाजनक दौरों में शामिल हो गया।कोहली की पारियों पर नजर डालें तो 4 पारियों में उन्होंने 14, 3, 19 और 2 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड दौरा काफी निराशा भरा रहा और यह दौरा कोहली के करियर के सबसे निराशाजनक दौरों में शामिल हो गया। इस दौरे पर खेले दो टेस्ट मैचों में कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से भी कम रन बनाए।

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 38 रन बनाए, जबकि मोहम्मद शमी ने रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया। शमी ने दो मैचों की चार पारियों में टीम के लिए 44 रन जोड़े।

कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली पहले मैच की पहली पारी में 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 19 रन ही जोड़ पाए। इसके बाद दूसरी मैच में भी कोहली का बल्ला खामोश रहा और पहली पारी में 3 रन पर आउट होने वाले कोहली दूसरी पारी में 14 रन बनाकर आउट हो गए।

बल्लेबाजी में शमी का प्रदर्शन

कोहली से ज्यादा रन बनाने वाले शमी ने पहले मैच की पहली पारी में 21 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में नाबाद दो रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में भी शमी ने पहली पारी में 16 रन जोड़े, जबकि दूसरी पारी में वह 5 रन बनाकर आउट हुए।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीमोहम्मद शमीक्रिकेट रिकॉर्डभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या