IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के साथ रोहित शर्मा ने एक ही मैच में बनाए ये 6 बड़े रिकॉर्ड

भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिससे न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट पर 153 रन ही बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत 3 मैचों की इस शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

By रुस्तम राणा | Published: November 20, 2021 8:08 AM

Open in App
ठळक मुद्देकेएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में दिखाया दमभारतीय गेंदबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन, निभाई जीत में अहम भूमिका

रांची: नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृ्त्व में भारतीय टीम ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड पर सात विकट से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं बल्लेबाजी में भी उसने किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। 

भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिससे न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट पर 153 रन ही बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की इस शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। 

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो इंडिया टीम में डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल ने 25 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं अनुभवी अश्विन ने 19 रन और अक्षर पटेल ने 26 रन देकर एक एक विकेट चटकाये। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को एक एक विकेट मिला। वहीं बल्लेबाजी में केएल राहुल (65) और कप्तान रोहित शर्मा (55) का बल्ला बोला। रोहित शर्मा इस एक मैच में 6 बड़े रिकॉर्ड बनाने में भी सफल रहे - 

1. पहले रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 29वीं बार 50 से अधिक स्कोर बनाया है। इससे पहले विराट कोहली भी सबसे अधिक 29 बार यह कारनामा कर चुके हैं। 

2. मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतकीय साझेदारी की। दोनों की यह टी20 इंटरनेशनल की 5वीं शतकीय साझेदारी है। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी 5वीं बार शतकीय साझेदारी कर चुकी है।

3. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 5 छक्के लगाए। वे ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 450 छक्के लगाए हैं। शर्मा से पहले क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी भी ऐसा कर चुके हैं।

4. रोहित शर्मा टी20 इंटरनैशनल में अपनी टीम को 25वीं बार 50 से अधिक रन बनाकर जीत दिलाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 बार शतक और 22 बार अर्धशतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके अलावा दुनिया का ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं जिसने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हो।

5. रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 13वीं बार 100 से अधिक रन की साझेदारी कर चुके हैं। वे केएल राहुल के साथ 5 बार, धवन के साथ 4 बार, कोहली के साथ 3 बार और सुरेश रैना के साथ एक बार 100 से अधिक रन जोड़े हैं।

6. घरेलु मैदानों में रोहित शर्मा बतौर कप्तान सबसे कम मैचों में 10 जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को घर में 11 में से 10 टी20 मैच में जीत दिलाई है। 

टॅग्स :रोहित शर्माटीम इंडियान्यूजीलैंड क्रिकेट टीमकेएल राहुलटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या