IND vs NZ 3rd Test Day 3 Highlights: ऐतिहासिक हार पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर!

IND vs NZ 3rd Test Day 3 Highlights: न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 3, 2024 02:40 PM2024-11-03T14:40:12+5:302024-11-03T15:24:09+5:30

IND vs NZ 3rd Test Day 3 What did captain Rohit Sharma say historic defeat Border-Gavaskar out New Zealand create history whitewashed India in India 3-0 | IND vs NZ 3rd Test Day 3 Highlights: ऐतिहासिक हार पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर!

file photo

googleNewsNext
Highlightsमैंने कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।भारत को 25 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारतीय धरती पर तीन या इससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

IND vs NZ 3rd Test Day 3 Highlights: न्यूजीलैंड ने असंभव को संभव कर दिया। न्यूज़ीलैंड ने इतिहास कायम किया और भारत में टीम इंडिया को सूपड़ा साफ किया। भारत को भारत में 3-0 से हराने वाली पहली टीम बन गई हैं। पिछली बार भारत दौरे पर मुंबई में एक पारी में दस विकेट लेने वाले अजाज पटेल इस टेस्ट के हीरो हैं। पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे।यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण सीरीज थी, जहां हमने कुछ ऐसी चीज़ें आज़मायीं जो कामयाब नहीं हुईं। शर्मा ने न्यूजीलैंड से हार के बाद कहा, मैंने कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

 

न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही भारत को 25 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस तरह से न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है जिसने भारतीय धरती पर तीन या इससे अधिक मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

  

न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने छह विकेट लिए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली निराशाजनक हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया और टेस्ट श्रृंखला में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी ली। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में रविवार को यहां 25 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसे पहली बार घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इस तरह का प्रदर्शन मेरे करियर का सबसे बुरा दौर होगा और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’’ उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर इस तरह से टेस्ट श्रृंखला गंवाने को ‘आसानी से पचाया’ नहीं जा सकता है।

रोहित ने कहा, ‘‘श्रृंखला गंवाने की बात पचाना मुश्किल है। श्रृंखला हारना, टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता। यह आसानी से पचने वाली बात नहीं है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। न्यूजीलैंड ने पूरी श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन किया। हमने कई गलतियां कीं। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘पहले दो टेस्ट में हमने पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए।

इस मैच में हमने 28 रन की बढ़त हासिल की और फिर मिले लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक इकाई के रूप में विफल रहे। जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो आप चाहते हैं कि बोर्ड पर रन बने। यह मेरे दिमाग में था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जब जो चाहते हो ऐसा नहीं होता तो यह अच्छा नहीं लगता। ’’ भारतीय कप्तान ने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने खुद के प्रदर्शन से भी निराश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ खास योजनाओं के साथ मैदान में उतरता हूं और इस श्रृंखला में वे योजनाएं सफल नहीं हो पाईं।

हमने इन परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘मैं कप्तान के रूप में और बल्लेबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया। एक इकाई के रूप में हम मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे। ’’

रोहित शर्मा का निजी कारणों से इस महीने के अंत में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है और भारतीय कप्तान ने रविवार को कहा कि वह इस मैच में खेलने की पूरी उम्मीद लगाये हैं। भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए तैयार है।

रोहित ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत को मिली 25 रन की हार के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन उम्मीद लगाये हूं। ’’ अगर रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान जसप्रीत बुमराह श्रृंखला के पहले मैच में टीम की अगुआई करेंगे जबकि अभिमन्यु ईश्वरन उनके कवर के तौर पर खेल सकते हैं।

भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से श्रृंखला गंवाने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और भी अहम हो जायेगी क्योंकि दोनों टीमें फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की कोशिश में लगी हैं।

Open in app