IND vs NZ, 3rd T20I: हार के बाद केन विलियम्सन को मलाल, न्यूजीलैंड को दे डाली ये नसीहत

IND vs NZ, 3rd T20I: ‘‘सुपर ओवर हमारे लिए काफी अच्छे नहीं रहे हैं इसलिए संभवत: हमें नियमित समय में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करना होगा।’’ 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 6:59 PM

Open in App

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन काफी नाखुश हैं। विलियम्सन को मलाल है कि उनकी टीम का सुपर ओवर में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और उन्होंने कहा कि उनकी टीम को नियमित ओवरों में ही मैच खत्म करने का प्रयास करना होगा।

मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, ‘‘सुपर ओवर हमारे लिए काफी अच्छे नहीं रहे हैं इसलिए संभवत: हमें नियमित समय में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करना होगा।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘कुल मिलाकर हालांकि प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा। उनकी अच्छी शुरुआत के बाद हमने गेंदबाजी में वापसी की। दोनों टीमों ने एक तरफ की थोड़ी छोटी बाउंड्री का फायदा उठाया।’’ 

विलियम्सन हार के बाद अपनी निराशा छिपा नहीं पाए और उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को अपने भारतीय समकक्षों से सीखना होगा कि मैच के ‘बड़े लम्हों’ को कैसे जीता जाता है।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेन विलियम्सनरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या