Ind vs NZ: जैसा मैं खेलता हूं वैसा ही खेलूं, गिल ने कहा-इस खिलाड़ी ने अहम रोल अदा किया, देखें वीडियो

Ind vs NZ, 3rd T20I: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दो पूर्णकालिक देशों के बीच रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को चारों ओर पीटते हुए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 02, 2023 4:22 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।भारतीय बल्लेबाजों में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ा स्कोर भी है। न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन ही बना सकी।

Ind vs NZ, 3rd T20I: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। शुभमन गिल को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और कप्तान हार्दिक पांड्या को प्लयेप ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 3-0 से मात दी थी। 

भारत ने शुभमन गिल के टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले (नाबाद 126 रन) शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर रनों के हिसाब से इस प्रारूप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ (143 रन से) 2018 में डबलिन में हासिल की थी।

भारत दस मौकों पर द्विपक्षीय T20I (न्यूनतम 3 गेम) का पहला मैच हार चुका है। उन्होंने उन सीरीज में से सात में जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद 126 रन जड़कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने अपनी शानदार पारी में कुछ अलग नहीं किया और अपना स्वाभाविक खेल खेला।

दो पूर्ण सदस्य टीमों के बीच T20I में जीत का सबसे बड़ा अंतरः

168 रन भारत बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023 *

143 रन भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2018

143 रन पाक बनाम वेस्टइंडीज कराची 2018

137 रन इंग्लैंड बनाम WI बासेटेयर 2019।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम T20I स्कोरः

60 बनाम श्रीलंका चट्टोग्राम 2014

60 बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2021

66 बनाम भारत अहमदाबाद 2023*।

तकनीकी और रणनीतिक तौर पर मेरी यह पारी पूर्णता के करीब थी: गिल

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि उनकी 63 गेंदों में नाबाद  126 रन की पारी ‘ रणनीतिक और तकनीकी रूप से’ एक लगभग पूर्ण बल्लेबाजी के करीब थी। गिल की इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 168 रन के विशाल अंतर से शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से जीता।

गिल ने खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अपने पहले शतक के दौरान 12 चौके और सात छक्के लगाये। भारत ने इस मैच में चार विकेट पर 234 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 12.1 ओवर में 66 रन पर आउट कर दिया। गिल ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की वेबसाइट पर जारी कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बातचीत के वीडियो में कहा, ‘‘ मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करता हूं उसके लिए मानसिक स्पष्टता की जरूरत होती है। और आप ने खासकर आज मुझे उस तरह की आजादी दी। आप ने कहा था, ‘जैसा मैं खेलता हूं वैसा ही खेलूं और कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है।’

मुझे लगता है कि यह छोटी-छोटी चीजें काफी मदद करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मिशेल सैंटनर के आखिरी ओवर में, मैं पूरी तरह से लय में था और मैंने बड़ा शॉट खेलने का मन बनाया था लेकिन आप ने मुझे खुद को रोकने और दूसरे गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की सलाह दी क्योंकि सैंटनर ने पूरी श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की थी।

ऐसे में रणनीतिक और तकनीकी तौर पर यह मैच मेरे लिए पूर्णता के करीब था।’’ मैन ऑफ द सीरीज हार्दिक ने इस मैच में चार विकेट झटके। गिल ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो चार विकेट खेल का हिस्सा  हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो मैंने 145 (किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंदबाजी की और इस रफ्तार ने मुझे खुशी और मुस्कान दी जो आप देख सकते हैं।

यह मेरा आखिरी (मौजूदा सत्र में भारतीय टीम के लिए) मैच है। इसके बाद मैं ब्रेक पर जा रहा हूं।’’ हार्दिक अपना अगला मैच दो महीने के बाद खेलेंगे। उन्होंने कहा , ‘‘ ऐसे मैंने आज अपना पूरा जोर लगाया। मेरी कोशिश थी कि जितना संभव हो उतनी तेज गेंदबाजी करूं। हमें अच्छी शुरुआत मिली इससे काम और आसान हो गया।’’ 

टॅग्स :टीम इंडियान्यूजीलैंड क्रिकेट टीमशुभमन गिलहार्दिक पंड्याकेन विलियम्सन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या