IND vs NZ, 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 6 विकेट से जीता भारत, सीरीज 1-1 से की बराबर

100 रनों के आसान लक्ष्य के बावजूद भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ा। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत ने यह मुकाबला जीता।

By रुस्तम राणा | Published: January 29, 2023 10:31 PM

Open in App
ठळक मुद्दे100 रनों के आसान लक्ष्य के बावजूद भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ापहले बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड टीम का खराब प्रदर्शन रहा, 20 ओवर में कुल 99/8 रन बनाएइसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 19.5 ओवर में 101 रन बनाकर जीत हासिल की

IND vs NZ, 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। 100 रनों के आसान लक्ष्य के बावजूद भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करना पड़ा। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत ने यह मुकाबला जीता। क्रिकेट के लिहाज से यह लो स्कोरिंग मुकाबला जरूर था, लेकिन अंत तक इसमें रोमांचक बना रहा। सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को चौका लगाकर जीत दिलाई। 

स्काई ने इस मुकाबले में 26 रन बनाए। हालांकि इसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और मात्र एक बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। मेहमान टीम का खराब प्रदर्शन रहा और 20 ओवर में कुल 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 19.5 ओवर में 101 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान सेंटनर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज था। उनका व्यक्तिगत स्कोर 23 गेंदों में 19 रन रहा। वह नाबाद रहे। भारतीय गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों लचीला प्रदर्शन किया। टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे, जिससे कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। भारत की ओर से अर्शदीप ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। पांड्या, सुंदर, चहल, कुलदीप और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला। 

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टीम ने 17 रन के स्कोर पर पहला विकेट सलामी बल्लेबाज शुभमन (11) गिल के रूप खोया। इसके बाद 19 रन बनाकर ईशान किशन भी आउट हो गए। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने बल्ले से 13 रनों का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या  (15) अंत तक खेले।

इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर रन आउट हुए। उनके अलावा ईशान किशन भी रन हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से सोढ़ी और ब्रेकवेल को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में अब एक-एक से बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।   

टॅग्स :टीम इंडियान्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या