भारतीय टीम ने माउंट माउंगानुइ के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत से मिला 325 रनों के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इससे पहले भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 324 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
भारतीय टीम को रोहित शर्मा (87) और शिखर धवन (66) की शानदार शुरुआत दिलाई और अंतिम ओवरों में धोनी (नाबाद 48) और केदार जाधव ने (नाबाद 22) धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा अंबाती रायुडू ने 47 और विराट कोहली ने 43 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन डे ग्रांडहोम, डग ब्रासवेल, ईश सोढी, लोकी फग्युर्सन और ट्रेंट बोल्ट।
26 Jan, 19 : 02:28 PM
चहल ने खत्म की न्यूजीलैंड की पारी
41वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने लोकी फग्युर्सन को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर खत्म की न्यूजीलैंड की पारी। 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रनों पर सिमट गई और भारत ने दूसरा मुकाबला 90 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।
26 Jan, 19 : 02:26 PM
भुवी ने डग ब्रासवेल को किया आउट
40वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने डग ब्रासवेल को शिखर धवन के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई नौवीं सफलता। डग ब्रासवेल 46 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 234 रन।
26 Jan, 19 : 01:55 PM
कुलदीप ने लिए लगातार दो गेंदों पर दो विकेट
31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने ईश सोढ़ी को आउट कर भारत को दिलाई आठवीं सफलता। सोढ़ी खाता भी नहीं खोल पाए।
26 Jan, 19 : 01:52 PM
कुलदीप को मिली तीसरी सफलता
31वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने हेनरी निकोल्स को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई सातवीं सफलता। यह कुलदीप का इस मैच में तीसरा विकेट है। हेनरी निकोल्स 38 गेंदों में दो चौके की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 30.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 166 रन।
26 Jan, 19 : 01:39 PM
कोलिन डे ग्रांडहोम सिर्फ 3 रन बनाकर आउट
27वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने कोलिन डे ग्रांडहोम को अंबाती रायुडू के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई छठी सफलता। कोलिन डे ग्रांडहोम 8 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 146 रन।
26 Jan, 19 : 01:28 PM
न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी
25वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने टॉम लाथम को एलबीडब्ल्यू कर भारतीय टीम को दिलाई पांचवीं सफलता। लाथम 32 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 24.3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन।
26 Jan, 19 : 01:05 PM
फिर दिखी धोनी की तेजी
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर केदार जाधव ने रॉस टेलर को धोनी के हाथों स्टंप आउट कराकर न्यूजीलैंड को दिया चौथा झटका। इस स्टंपिंग में एक बार फिर दिखी धोनी की तेजी। टेलर 25 गेंदों में दो चौके की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड का स्कोर 17.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 100 रन।
26 Jan, 19 : 12:49 PM
चहल ने कोलिन मुनरो को भेजा पवेलियन
15वें ओवर की पहली गेंद पर युजवेंद्र चहल ने कोलिन मुनरो को एलबीडब्ल्यू कर भारतीय टीम को दिलाई तीसरी सफलता। मुनरो 41 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 14.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन। क्रीज पर रॉस टेलर 16 रन बनाकर मौजूद।
26 Jan, 19 : 12:36 PM
11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 65/2
11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 65 रन। क्रीज पर कोलिन मुनरो (24) और रॉस टेलर (4) रन।
26 Jan, 19 : 12:29 PM
केन विलियमसन सिर्फ 20 रन बनाकर आउट
8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बोल्ड कर भारतीय टीम को दिलाई दूसरी सफलता। विलियमसन 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 7.5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट ने नुकसान पर 51 रन।
26 Jan, 19 : 12:17 PM
भुवी ने भारत को दिलाई पहली सफलता
5वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गुप्टिल को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई पहली सफलता। गुप्टिल 16 गेंदों में 2 चौके की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 23 रन।
26 Jan, 19 : 11:50 AM
गुप्टिल-मुनरो ने शुरू की न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने शुरू की पारी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
26 Jan, 19 : 11:03 AM
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 325 का लक्ष्य
भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 21 रनों की मदद से 50 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 324 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से धोनी ने 33 गेंदों में नाबाद 48 और केदार जाधव जाधव ने 10 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेली।
26 Jan, 19 : 10:48 AM
अर्धशतक से चूके अंबाती रायुडू
46वें ओवर की चौथी गेंद पर लोकी फग्युर्सन ने अंबाती रायुडू को अपनी ही गेंद पर कैच कर भारतीय टीम को दिया चौथा झटका। रायुडू 49 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 45.4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 271 रन।
26 Jan, 19 : 10:16 AM
कोहली 43 रन बनाकर आउट
40वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान विराट कोहली को ईश सोढी के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया तीसरा झटका। कोहली 45 गेंदों में 5 चौके की मदद से 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 39.1 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 236 रन।
26 Jan, 19 : 09:41 AM
शतक से चूके रोहित शर्मा
30वें ओवर की तीसरी गेंद पर लोकी फग्युर्सन ने रोहित शर्मा को कोलिन डे ग्रांडहोम के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। रोहित 96 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 30 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 173 रन।
26 Jan, 19 : 09:17 AM
शिखर धवन 66 रन बनाकर आउट
26वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को विकेट के पीछे टॉम लाथम के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। धवन 67 गेंदो में 9 चौके की मदद से 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 25.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 154 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (82) और विराट कोहली (0) मौजूद।
26 Jan, 19 : 09:01 AM
टीम इंडिया का स्कोर 22 ओवर के बाद 134 रन
22 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 134 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (71) और शिखर धवन (60) मौजूद।
26 Jan, 19 : 08:58 AM
रोहित के बाद धवन का अर्धशतक
रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन ने भी पूरा किया अर्धशतक। धवन ने 53 गेंदों में पूरी की 27वीं हाफ सेंचुरी। धवन ने इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया है, इससे पहले उन्होंने नेपियर वनडे में नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी।
26 Jan, 19 : 08:45 AM
रोहित शर्मा ने पूरा किया अर्धशतक
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जड़ा अर्धशतक। रोहित ने 62 गेंदों में पूरी की वनडे करियर की 38वीं हाफ सेंचुरी।
26 Jan, 19 : 08:14 AM
टीम इंडिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 56 रन
10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (30) और शिखर धवन (24) रन।
26 Jan, 19 : 07:33 AM
रोहित-धवन ने शुरू की भारतीय पारी
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की पारी। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
26 Jan, 19 : 07:27 AM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन डे ग्रांडहोम, डग ब्रासवेल, ईश सोढी, लोकी फग्युर्सन और ट्रेंट बोल्ट।
26 Jan, 19 : 07:17 AM
टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है। वहीं मेजबान न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मिशेल सैंटनर की जगह पर लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को टीम में मौका मिला है, तो टिम साउदी के स्थान पर कोलिन डी ग्रांडहोम को टीम में शामिल किया गया है।
26 Jan, 19 : 07:04 AM
विराट कोहली ने जीता टॉस
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम पहले करेगी गेंदबाजी।
26 Jan, 19 : 07:02 AM
सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है भारतीय टीम
पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन ही बना पाई। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 38 ओवर में समेट दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने 34.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
26 Jan, 19 : 07:01 AM
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट माउंगानुइ के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच सुबह 7.30 बजे से होगा, जबकि इसके लिए टॉस 7 बजे होगा।