Ind vs NZ: स्मृति मंधाना ने छक्के के साथ पूरी की हाफ सेंचुरी, टीम की हार के बावजूद बनाया यह खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: February 6, 2019 01:53 PM2019-02-06T13:53:44+5:302019-02-06T14:04:31+5:30

Ind vs NZ, 1st T20: Smriti Mandhana scores fastest T20I fifty for India women cricket team | Ind vs NZ: स्मृति मंधाना ने छक्के के साथ पूरी की हाफ सेंचुरी, टीम की हार के बावजूद बनाया यह खास रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने 58 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsस्मृति मंधाना ने 34 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली।न्यूजीलैंड महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 23 रनों से हराया।न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों टी20 सीरीज में हुई 1-0 से आगे।

भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 24 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की और अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया। इससे पहले उन्होंने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी। मंधाना ने इस मैच में सोफी डेविन की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। अपने अर्धशतकीय में मंधाना ने छह चौके और तीन छक्के लगाए। वह 34 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुईं।


स्मृति मंधाना है सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय

स्मृति मंधाना महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय और ओवरऑल छठी खिलाड़ी हैं। महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सोफी डेविन के नाम है। सोफी ने 2005 में भारत के खिलाफ 18 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाई थी।

महिला टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज

खिलाड़ीकितनी गेंद में पूरा किया अर्धशतककिस टीम के खिलाफतारीख
सोफी डेविन (न्यूजीलैंड)18भारत11 जुलाई 2005
एलिसा हिली (ऑस्ट्रेलिया)21आयरलैंड11 नवंबर 2018
सोफी डेविन (न्यूजीलैंड)21आयरलैंड17 नवंबर 2018
डिएंड्रा डोटिन (विंडीज)22ऑस्ट्रेलिया14 जून 2009
रचेल प्रिएस्ट (न्यूजीलैंड)22भारत13 जून 2015
स्मृति मंधाना (भारत)24न्यूजीलैंड6 फरवरी 2019

न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 से हारी भारतीय महिला टीम

न्यूजीलैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डेविन (62) के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम 19.2 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

Open in app