IND Vs NZ 1ts T20: दिनेश कार्तिक ने पकड़ा एक शानदार कैच, फिर भी इस वजह से हो गये ट्रोल

भारत ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बैटिंग के लिए बुलाया और किवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाये।

By विनीत कुमार | Published: February 6, 2019 03:18 PM2019-02-06T15:18:04+5:302019-02-06T15:18:04+5:30

ind vs nz 1st t20 dinesh karthik trolled on twitter for dropping catches | IND Vs NZ 1ts T20: दिनेश कार्तिक ने पकड़ा एक शानदार कैच, फिर भी इस वजह से हो गये ट्रोल

दिनेश कार्तिक (फाइल फोटो)

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में दिनेश कार्तिक ने जहां  डेरिल मिशेल का एक शानदार कैच पकड़ा वहीं, उन्होंने दो आसान मौके भी छोड़े। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उनको ट्रोल किया। कार्तिक ने इस मैच में 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर टिम सेफर्ट का कैच छोड़ा। सेफर्ट तब 73 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर भी कार्तिक ने रॉस टेलर का कैच छोड़ा।

हालांकि, इसके बीच उन्होंने 15वें ओवर में तब सभी को दंग कर दिया जब उन्होंने डेरिल मिशेल का शानदार कैच लपका। इस कैच की बदौलत डेरिल मिशेल (8) और केन विलियम्सन (34) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 30 रनों की साझेदारी भी टूटी।

कार्तिक हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

न्यूजीलैंड की टीम 134 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भी तेजी से रन बटोर रही थी। ऐसे में न्यूजीलैंड की पारी में 15वां ओवर हार्दिक पंड्या डालने आये। 15वें ओवर की छठी गेंद पर मिशेल ने छक्के के लिए शॉट खेला और बाउंड्री लाइन पर दिनेश कार्तिक ने शानदार कैच पकड़ा। हालांकि, कैच पकड़ने के बावजूद कार्तिक खुश नहीं दिखे और वे इस गफलत में थे कि उनका पैर सीमा रेखा से लग गया था। हालांकि, रिप्ले में साफ हो गया कि वे मिशेल को पविलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। 


हालांकि, कार्तिक का जमकर मजाक उन दो कैचों के लिए बना जो उन्होंने छोड़े। ये दोनों कैच बेहद आसान थे लेकिन कार्तिक ने इन मौकों पर निराशा किया। इसके बाद तो वे ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और यूजर्स ने एक से बढ़कर एक मजेदार ट्वीट किये। 


 
 
 
 

न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में पहले टी20 में भारत के सामने 220 रनों का लक्ष्या रखा। भारत ने टॉस जीत कर पहले न्यूजीलैंड को बैटिंग के लिए बुलाया और किवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से टिम सेफर्ट ने 84 रन बनाये। वहीं, केन विलियम्सन और कोलिन मुनरो ने 34 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से पंड्या ने दो विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रुणाल पंड्या और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।

Open in app