कुलदीप यादव (4 विकेट) और मोहम्मद शमी (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (नाबाद 75) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन ही बना पाई। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 38 ओवर में समेट दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने 34.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। शमी ने 6 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि युजवेंद्र चहल को दो और केदार जाधव को एक सफलता मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनेर, डग ब्रासवेल, टिम साउदी, लोकी फग्युर्सन और ट्रेंट बोल्ट।
23 Jan, 19 : 02:11 PM
भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
156 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 34.5 ओवर में दो विकेट से हासिल कर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
23 Jan, 19 : 01:44 PM
कोहली 45 रन बनाकर आउट
29वें ओवर की चौथी गेंद पर लोकी फग्युर्सन ने विराट कोहली को विकेट के पीछे टॉम लाथम के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। कोहली 59 गेंदों में 3 चौके की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 29 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 136 रन।
23 Jan, 19 : 01:28 PM
कोहली ने लिया रिव्यू
25वें ओवर की चौथी गेंद पर टिम साउदी ने जोरदार अपील की और अंपायर ने विराट कोहली को आउट करार दिया। इसके बाद विराट कोहली ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद पहले बल्ले पर लगी थी। थर्ड अंपायर के नॉट आउट देने के बाद ग्राउंड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। 25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 117 रन। क्रीज पर शिखर धवन (57) और विराट कोहली (38) मौजूद।
23 Jan, 19 : 01:25 PM
शिखर धवन ने लगाई 26वीं हाफ सेंचुरी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे करियर का 26वां अर्धशतक पूरा किया। धवन ने यह अर्धशतक 69 गेंदों में पूरा किया।
23 Jan, 19 : 01:01 PM
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/2
18 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए है। क्रीज पर शिखर धवन (43) और विराट कोहली (27) मौजूद।
23 Jan, 19 : 12:59 PM
एक ओवर कम किया गया मैच
खराब रोशनी के कारण रोका गया मैच दोबारा शुरू हो गया है, लेकिन इस कारण आधे घंटे का खेल खराब हो गया था और मैच को 50 के बजाय 49 ओवर का कर दिया गया है। इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारतीय टीम को नया लक्ष्य दिया गया है और टीम को जीत के लिए 49 ओवर में 156 रन बनाने हैं।
23 Jan, 19 : 12:01 PM
सूरज की रोशनी के कारण रूका मैच
सूरज की रोशनी सीधे बल्लेबाज की आखों में पड़ रही है और इस कारण मैच रोका। दरअसल, पूर्व-पश्चिम फेस का है, जिस कारण सूरज की रोशनी सीधे बल्लेबाज की आखों में पड़ रही है।धवन इस कारण फर्ग्यूसन की डाली गई गेइ को सही से देख भी नहीं पाए थे। मैच रोके जाने तक भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए थे। क्रीज पर शिखर धवन (29) और विराट कोहली (2) मौजूद।
23 Jan, 19 : 11:51 AM
रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर डग ब्रासवेल ने रोहित शर्मा को आउट कर भारतीय को दिया पहला झटका। रोहित शर्मा 24 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 9.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 41 रन।
23 Jan, 19 : 11:09 AM
9 ओवर के बाद अंपायरों ने किया डिनर का फैसला
9 ओवर के बाद अंपायरों ने किया डिनर का फैसला। डिनर ब्रेक तक भारतीय टीम ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए थे। क्रीज पर शिखर धवन 29 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे थे।
23 Jan, 19 : 11:02 AM
शिखर धवन ने वनडे में पूरे किए 5000 रन
शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 रन बनाने के साथ ही वनडे इंटरनेशनल में 5000 रन पूरे कर लिए। धवन ने 5000 रनों का आंकड़ा 119 मैचों में हासिल किया और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। गांगुली ने 126 मैचों में 5000 रन बनाए थे। भारत की ओर से सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के पास है, जो 114 मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
23 Jan, 19 : 10:27 AM
धवन-रोहित ने शुरू की भारतीय पारी
न्यूजीलैंड को 157 रनों पर समेटने के बाद भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की पारी। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
23 Jan, 19 : 10:18 AM
157 रनों पर खत्म हुई न्यूजीलैंड की पारी
38वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने ट्रेंट बोल्ट (1) को आउट कर खत्म की न्यूजीलैंड की पारी। न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
23 Jan, 19 : 10:10 AM
भारतीय टीम को 9वीं सफलता
36वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने लोकी फग्युर्सन को स्टंप आउट कराकर भारतीय टीम को दिलाई 9वीं सफलता। लोकी फग्युर्सन खाता भी नहीं खोल पाए।
23 Jan, 19 : 10:01 AM
कुलदीप ने एक ओवर में लिया दूसरा विकेट
34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने डग ब्रासवेल को आउट कर न्यूजीलैंड की टीम को दिया आठवा झटका। डग ब्रासवेल 15 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन।
23 Jan, 19 : 09:58 AM
कुलदीप ने केन विलियमसन को किया आउट
34वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने केन विलियमसन को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई बड़ी सफलता। केन 81 गेंदों में 7 चौके की मदद से 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 33.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 146 रन।
23 Jan, 19 : 09:41 AM
शमी को मिली तीसरी सफलता
30वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने मिशेल सेंटनेर को आउट कर भारतीय को दिलाई छठी सफलता। मिशेल सेंटनेर 21 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 29.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 133 रन।
23 Jan, 19 : 09:21 AM
केदार जाधव को मिली पहली सफलता
24वें ओवर की आखिरी गेंद पर केदार जाधव ने हेनरी निकोल्स को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई पांचवीं सफलता। हेनरी निकोल्स 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 24 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 107 रन।
23 Jan, 19 : 08:58 AM
76 के स्कोर पर गिरा न्यूजीलैंड का चौथा विकेट
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल ने अपनी ही गेंद पर एक और शानदार कैच लिया और न्यूजीलैंड के टॉम लाथम को किया आउट। लाथम 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 76 रन।
23 Jan, 19 : 08:39 AM
चहल को मिली पहली सफलता
15वें ओवर की तीसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर रॉस टेलर को आउट कर न्यूजीलैंड को दिया तीसरा झटका। टेलर 41 गेंदों में 3 चौके की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 14.3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 52 रन।
23 Jan, 19 : 08:36 AM
शुरुआती झटके से संभली न्यूजीलैंड की टीम
शुरुआती ओवर में दो विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और रॉस टेलर ने पारी संभाल ली है। न्यूजीलैंड ने का स्कोर 14 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 52 रन। क्रीज पर केन विलियमसन (14) और रॉस टेलर (24) मौजूद।
23 Jan, 19 : 07:50 AM
शमी को मिली दूसरी सफलता
चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने कोलिन मुनरो को आउट कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इससे पहले शमी ने मार्टिन गुप्टिल को चलता किया था। कोलिन मुनरो 9 गेंदों में दो चौके की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 18 रन।
23 Jan, 19 : 07:40 AM
शमी ने भारत को दिलाई पहली सफलता
दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने मार्टिन गुप्टिल को आउट कर भारतीय टीम को दिलाई पहली सफलता। इसी के साथ शमी ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। शमी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है। उन्होंने 100 विकेट का आंकड़ा 56 मैचों में हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इरफान पठान के पास था जिन्होंने 59 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। मार्टिन गुप्टिल 9 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 1.5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 5 रन।
23 Jan, 19 : 07:33 AM
मार्टिन गुप्टिल-कोलिन मुनरो ने शुरू की पारी
न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने शुरू की पारी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
23 Jan, 19 : 07:14 AM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनेर, डग ब्रासवेल, टिम साउदी, लोकी फग्युर्सन और ट्रेंट बोल्ट।
23 Jan, 19 : 07:04 AM
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले करेगी गेंदबाजी।
23 Jan, 19 : 06:54 AM
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड रहा है खराब
न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा कठिन रहा है और भारत ने यहां 35 वनडे में से सिर्फ दस जीते हैं, जबकि 2014 में हुई श्रृंखला में उसे 0-4 से पराजय झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम सिर्फ एक बार सीरीज जीतने में कामयाब रही है। भारत ने यह कमाल 2008-09 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किया था। भारत ने तब पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।
23 Jan, 19 : 06:44 AM
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा और इसके लिए टॉस 7 बजे होगा।