IND vs ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड बोले- अफसोस रहेगा भारत के खिलाफ 150वां टेस्ट नहींं खेला, युवराज सिंह ने एक ओवर में मारे थे 6 छक्का

IND vs ENG: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अभी तक 149 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ब्रॉड 150वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2021 08:20 PM2021-08-12T20:20:30+5:302021-08-12T20:23:30+5:30

IND vs ENG Stuart Broad said I wish could play 150th test against India disappointed trouble | IND vs ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड बोले- अफसोस रहेगा भारत के खिलाफ 150वां टेस्ट नहींं खेला, युवराज सिंह ने एक ओवर में मारे थे 6 छक्का

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को मंगलवार को वार्मअप के दौरान दायें पैर की पिंडली में चोट लगी थी।

googleNewsNext
Highlightsभारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट लार्ड्स में हो रहा है।भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होकर निराश हूं लेकिन अब ध्यान आस्ट्रेलिया पर है।पिछले हफ्ते ड्रॉ समाप्त हुए वर्षा से प्रभावित पहले टेस्ट में ब्रॉड एक विकेट ही हासिल कर पाए थे।

IND vs ENG: पिंडली की चोट के कारण भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर होने से निराश स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वह चोट से उबरने पर ध्यान लगाएंगे और दिसंबर में होने वाली एशेज की तैयारी करेंगे। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को मंगलवार को वार्मअप के दौरान दायें पैर की पिंडली में चोट लगी थी।

लंदन में ब्रॉड का एमआरआई स्कैन किया गया जिसमें चोट की पुष्टि हुई। ब्रॉड ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘चीजें कितनी तेजी से बदल सकती हैं। ट्रेनिंग से पहले खुशियां थी और फिर वार्म अप के दौरान भी, मैं एक बाधा के ऊपर से कूदा, अपने दायें टखने के बल गलत तरीके से नीचे आया और फिर अगले कदम पर ऐसा लगता कि किसी ने मेरे पैर के पीछे बहुत जोर से मारा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके बाद जेम्स एंडरसन की तरफ मुड़ा और पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा। लेकिन जब मैंने महसूस किया कि वह मेरे आसपास भी नहीं है तो मैं समझ गया कि मैं संकट में हूं।’’ ब्रॉड ने कहा, ‘‘स्कैन में पला चला कि पिंडली में ग्रेड तीन की चोट है। सत्र खत्म हो गया। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होकर निराश हूं लेकिन अब ध्यान आस्ट्रेलिया पर है।

पूरा समय लूंगा, कोई जल्दबाजी नहीं करूंगा, धीरे धीरे आगे बढ़ूंगा और वहां जाने से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिश करूंगा। मेरा ध्यान अब इसी पर है।’’ पिछले हफ्ते ड्रॉ समाप्त हुए वर्षा से प्रभावित पहले टेस्ट में ब्रॉड एक विकेट ही हासिल कर पाए थे। ब्रॉड 150वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट लार्ड्स में हो रहा है। भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के मारे थे।

इंग्लैंड को एशेज सीरीज तय कार्यक्रम के अनुसार होने की उम्मीद

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उम्मीद जतायी है कि कोविड-19 से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के बावजूद आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के आखिर में एशेज श्रृंखला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लगता है कि आस्ट्रेलिया के कड़े नियमों के कारण एशेज के दौरान संभवत: उनके परिवार उनसे नहीं जुड़ पाएंगे और इसके अलावा उन्हें लंबे समय तक पृथकवास और जैव सुरक्षित वातावरण में रहना पड़ेगा।

पेशेवर क्रिकेटर्स संघ के साथ पिछले कुछ समय से बातचीत जारी है तथा ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने भी स्वीकार किया कि अंतिम मंजूरी मिलने से पहले कई जटिलताएं लेकिन उन्होंने कहा कि जरूरी छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में सरकारी स्तर पर बातचीत चल रही है और हम ब्रिटेन में अपने राजनयिक संबंधों का उपयोग करके यह सुनश्चित कर रहे हैं खिलाड़ियों और ईसीबी की राय पर भी गौर किया जाए।’’

हैरिसन ने कहा, ‘‘खिलाड़ी कोई अनुचित मांग नहीं कर रहे हैं। वे आस्ट्रेलियाई सरकार से कुछ ढिलायी बरतने के लिये ही कह रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बातचीत अगले कुछ सप्ताह तक चलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक ऐसी स्थिति में पहुंचेंगे जहां हम दौरे के लिए अपने दायित्वों को पूरा कर सकते हैं।"

हैरिसन ने इन अटकलों को नकार दिया कि एशेज को एक साल के लिये स्थगित किया जा सकता है ताकि इंग्लैंड के प्रशंसक भी उसमें शामिल हो सकें। उन्हें यह भी नहीं लगता कि परिवार को साथ ले जाने की अनुमति न मिलने पर इंग्लैंड के खिलाड़ी दौरे से हट सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एशेज इंग्लैंड-भारत सीरीज की तरह वैश्विक क्रिकेट के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। हम किसी भी तरह से श्रृंखला की अखंडता से समझौता नहीं करना चाहते हैं। हमारी तरह क्रिकेट आस्ट्रेलिया भी इसका महत्व समझता है। ’’ 

Open in app