IND vs ENG: 2 शतक किस काम, जब टीम ही हार जाए, पंत के तारीफ करने के मूड में नहीं दिखे गंभीर?, कहा-शुक्रिया

IND vs ENG: कोच ने कहा कि अगर टीम हारती है तो व्यक्तिगत उपलब्धियां मायने नहीं रखती। भारत को इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2025 18:40 IST2025-06-25T18:25:41+5:302025-06-25T18:40:01+5:30

IND vs ENG Rishabh Pant scores 2 centuries coach Gautam Gambhir not mood praise him said 3 more centuries scored thank you | IND vs ENG: 2 शतक किस काम, जब टीम ही हार जाए, पंत के तारीफ करने के मूड में नहीं दिखे गंभीर?, कहा-शुक्रिया

file photo

Highlightsएक टेस्ट में पांच शतक बड़ी बात है ।तीन टेस्ट मैचों में खिलाने का फैसला किया था।अगला टेस्ट मैच बर्मिंघम में दो जुलाई से शुरू होगा।

IND vs ENG: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीरऋषभ पंत के दो शतक जैसी व्यक्तिगत उपलब्धियों की तारीफ करने के मूड में नहीं दिखे और जब उनसे इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली हार के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे अहम नतीजा होता है जो टीम हासिल नहीं कर सकी । अपने बेलागपन के लिये मशहूर गंभीर से जब पंत के दो शतकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,‘‘ तीन और शतक बने थे । ये सब सकारात्मक बातें हैं । शुक्रिया ।’’ मैच के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछने पर गंभीर ने कहा ,‘‘ अगर आप कहते कि यशस्वी (जायसवाल) ने शतक जमाया और शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पदार्पण में शतक जड़ा तो मुझे अच्छा लगता । केएल राहुल ने भी शतक लगाया और ऋषभ ने दो शतक लगाये । एक टेस्ट में पांच शतक बड़ी बात है ।

यह सवाल बेहतर हो सकता था ।’’ कोच ने कहा कि अगर टीम हारती है तो व्यक्तिगत उपलब्धियां मायने नहीं रखती। भारत को इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया। उन्होंने कहा ,‘‘ ये सब सकारात्मक पहलु हैं । जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये । लेकिन आखिर में सब कुछ इसी पर आता है कि हम मैच जीत नहीं सके ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छी बात है । हमें शीर्ष छह से बड़ी पारियां चाहिये थी लेकिन आखिर में तो हम टेस्ट मैच जीत नहीं सके । अब इससे सबक लेकर आगे बढ़ेंगे ।’’गंभीर ने कहा है कि टीम प्रबंधन पहले टेस्ट में हार के बावजूद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीन से अधिक टेस्ट मैच खेलने के लिए नहीं कहेगा।

बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने लगातार चुनौती पेश की। बुमराह अपने करियर के दौरान चोटों से जूझते रहे हैं और यही वजह है कि उनके कार्यभार प्रबंधन के तहत टीम प्रबंधन ने उन्हें पांच में से तीन टेस्ट मैचों में खिलाने का फैसला किया था।

चार मैच शेष रहने के बावजूद यह योजना नहीं बदली है। गंभीर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘नहीं, हम अपनी योजना में कोई बदलाव नहीं करेंगे। हमारे लिए उनके कार्यभार का प्रबंधन करना अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि आगे काफी क्रिकेट खेलना है और हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। श्रृंखला शुरू होने से पहले ही यह तय कर दिया गया था कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे।’’

अगला टेस्ट मैच बर्मिंघम में दो जुलाई से शुरू होगा लेकिन गंभीर ने कहा कि टीम ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि पांच मैचों की श्रृंखला में बुमराह अब किन दो मैचों में खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी तय नहीं किया है कि वह कौन से दो अन्य टेस्ट मैच खेलेंगे। उनके बिना भी हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो इंग्लैंड के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकता है। हमें अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है।’’

Open in app