Ind vs Eng: अश्विन ने बैटिंग में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को देखकर आएगी शर्म!

India vs England: जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के आगे भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर नहीं टिक पाया।

By सुमित राय | Published: August 13, 2018 09:33 AM2018-08-13T09:33:01+5:302018-08-13T09:33:01+5:30

Ind vs Eng: Ravichandran Ashwin is highest scorer in 2nd test match against England | Ind vs Eng: अश्विन ने बैटिंग में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को देखकर आएगी शर्म!

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में नाबाद 33 रन बनाए।

googleNewsNext

लंदन, 13 अगस्त। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के आगे भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर नहीं टिक पाया और टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच पारी व 159 रनों से गंवा दिया। भारतीय टीम को इंग्लैंड ने पहली पारी में 107 रनो पर ऑल आउट किया था और फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम 130 के स्कोर पर ढेर हो गई। जबकि इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे देखकर भारतीय बल्लेबाजों को शर्म आ जाएगी। दरअसल, अश्विन दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अश्विन ने दूसरी पारी में 48 गेंदों में पांच चौके की मदद से सर्वाधिक 33 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 38 गेंदों में चार चौके की मदद से 29 रनों की पारी खेली थी।

भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन के अलावा हार्दिक पांड्या ने 26, कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 17-17 तथा अजिंक्या रहाणे ने 13 रन का योगदान दिया। हार्दिक और अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी जरुर की अन्यथा मेहमान टीम को पारी और 200 रनों से हार का सामना करना पड़ता। भारतीय टीम के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना प्वेलियन लौट गए।

लॉर्ड्स में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है। इससे पहले मेजबान इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को 31 रनों से मात दी थी। भारत और इंग्लैंड को अब तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेलना है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app