Highlights7 चौके 2 छक्के, शिवम दुबे ने खेली 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी, इंग्लैंड के गेंदबाजों को कूटा...
IND vs ENG 4th T20: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां नौ विकेट पर 181 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भारतीय टीम को शुरुआत में तीन झटके लगे संजू सैमसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद अभिषेक शर्मा 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार 0 रन बनाकर आउट हो गए, रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली और 26 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में छक्कों और चौकों की बरसात कर दी और 4 छक्के और 4 चौके लगाए, शिवम दुबे ने भी 31 गेंदों में 52 रन बनाए अपनी पारी में शिवम दुबे ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए, भारतीय टीम ने पहले पारी में 181/9, इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य।