HighlightsIND Vs ENG, 3rd Test Day 5: रविंद्र जडेजा 56 जबकि मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे थे। IND Vs ENG, 3rd Test Day 5: सोमवार को यहां चाय तक नौ विकेट पर 163 रन बनाए। IND Vs ENG, 3rd Test Day 5: भारत को अब भी जीत के लिए 30 रन की दरकार है।
IND Vs ENG, 3rd Test Day 5: इंग्लैंड के 193 लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां चाय तक नौ विकेट पर 163 रन बनाए। भारत को अब भी जीत के लिए 30 रन की दरकार है जबकि उसका सिर्फ एक विकेट बचा है। चाय के समय रविंद्र जडेजा 56 जबकि मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
IND Vs ENG, 3rd Test Day 5: इंग्लैंड में भारत के लिए लगातार चार 50+ स्कोर
5 ऋषभ पंत (2021-25)
4 सौरव गांगुली (2002)
4* रवींद्र जडेजा (2025)।