IND vs ENG, 3rd T20I: राजकोट टी20 मैच में कोई बदलाव नहीं?, 2-0 से हार के बाद भी कप्तान बटलर ने किया नहीं चेंज, बेन डकेट और फिल साल्ट पर भरोसा, देखें प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG, 3rd T20I: जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम मेजबान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 27, 2025 14:56 IST2025-01-27T14:49:45+5:302025-01-27T14:56:51+5:30

IND vs ENG, 3rd T20I live updates England names unchanged playing XI for Rajkot match Captain jos Butler no changes even after 2-0 defeat | IND vs ENG, 3rd T20I: राजकोट टी20 मैच में कोई बदलाव नहीं?, 2-0 से हार के बाद भी कप्तान बटलर ने किया नहीं चेंज, बेन डकेट और फिल साल्ट पर भरोसा, देखें प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG, 3rd T20I

HighlightsIND vs ENG, 3rd T20I: ब्रायडन कार्स ने कमाल का प्रदर्शन किया।IND vs ENG, 3rd T20I:  17 गेंदों में 31 रन बनाए और 29 रन देकर तीन विकेट लिए।IND vs ENG, 3rd T20I: मेहमान टीम चेन्नई में करीबी मुकाबले में दूसरा टी20 मैच हार गई थी।

IND vs ENG, 3rd T20I: इंग्लैंड ने सोमवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे है। दूसरे मैच में कप्तान जोस बटलर ने गुस एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स और जैमी स्मिथ को पदार्पण करने का मौका दिया था। मेहमान टीम चेन्नई में करीबी मुकाबले में दूसरा टी20 मैच हार गई थी। तिलक वर्मा के नाबाद 72 रन की मदद से भारत ने 166 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल कर लिया था। ब्रायडन कार्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और 17 गेंदों में 31 रन बनाए और 29 रन देकर तीन विकेट लिए।

IND vs ENG, 3rd T20I: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-

बेन डकेट

फिल साल्ट (विकेटकीपर)

जोस बटलर (कप्तान)

हैरी ब्रूक

लियाम लिविंगस्टोन

जेमी स्मिथ

जेमी ओवरटन

ब्रायडन कार्से

जोफ्रा आर्चर

आदिल राशिद

मार्क वुड।

तिलक वर्मा ने 55 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सूझबूझ से खेला और चार गेंद बाकी रहते भारत को आठ विकेट पर 166 रन तक पहुंचाया। उन्हें दूसरे छोर से हालांकि अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और इंग्लैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। तिलक ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चार छक्के लगाए।

चौथे छक्के से अपना अर्धशतक भी पूरा किया। आर्चर ने चार ओवर में 60 रन दे डाले और एकमात्र विकेट संजू सैमसन का मिला। तिलक ने तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को भी डीप फाइन लेग में छक्का लगाया। कार्स ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट करके इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी।

इस वर्ष आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुने गए अर्शदीप की गेंद पर साल्ट ने वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वेयर लेग सीमारेखा पर कैच थमाया। सुंदर चोटिल नीतिश कुमार रेड्डी की जगह अंतिम एकादश में चुने गए हैं। सुंदर को भी जल्दी ही कामयाबी मिली जब बेन डकेट ने रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में ध्रुव जुरेल को कैच थमाया। जुरेल भी चोटिल रिंकू सिंह की जगह खेल रहे थे। 

Open in app