IND vs ENG, 1st Test: पहले दिन का खेल समाप्त, 246 रनों के जवाब में भारत ने बनाए 119/1 रन, जायसवाल 70 गेंद पर 76 रन बनाकर नाबाद

IND vs ENG, 1st Test: भारतीय टीम ने पहले सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 246 रनों पर इंग्लैंड को ढेर किया तो वहीं तेजी से बल्लेबाजी करते हुए खेल समाप्त होने तक स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 119 रन लगा दिए। 

By रुस्तम राणा | Published: January 25, 2024 05:09 PM2024-01-25T17:09:13+5:302024-01-25T17:27:55+5:30

IND vs ENG, 1st Test: India scored 119/1 in reply to 246 runs, Jaiswal remained unbeaten after scoring 76 runs on 70 balls | IND vs ENG, 1st Test: पहले दिन का खेल समाप्त, 246 रनों के जवाब में भारत ने बनाए 119/1 रन, जायसवाल 70 गेंद पर 76 रन बनाकर नाबाद

IND vs ENG, 1st Test: पहले दिन का खेल समाप्त, 246 रनों के जवाब में भारत ने बनाए 119/1 रन, जायसवाल 70 गेंद पर 76 रन बनाकर नाबाद

googleNewsNext
Highlightsपहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत इंग्लैंड से 127 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैंदिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जायसवाल 76 जबकि शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे थेइससे पहले भारतीय टीम ने अपनी स्पिन गेंदबाजी की मदद से 246 रनों पर इंग्लैंड को ढेर किया

India vs England, 1st Test: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदान में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन समाप्त हुआ। भारतीय दृष्टिकोण से खेल का पहला दिन अच्छा बीता। जहां भारतीय टीम ने पहले सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 246 रनों पर इंग्लैंड को ढेर किया तो वहीं तेजी से बल्लेबाजी करते हुए खेल समाप्त होने तक स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 119 रन लगा दिए। 

भारत अब इंग्लैंड से 127 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जायसवाल 76 जबकि शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने। भारत का पहला विकेट 80 रनों पर गिरा जब कप्तान रोहित शर्मा शॉर्ट खेलने के चक्कर में जैक लीच की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों लपके गए। 

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने संभलकर बल्लेबाजी की और 55 रन पर अपना पहला विकेट खोया। आर अश्विन ने डुकैट (35) को  एलबीडब्ल्यू आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप (1) रवींद्र जडेजा के शिकार हुए। इस प्रकार एक के बाद एक अंतराल में इंग्लिश टीम अपने विकेट गंवाती रही। 

कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 246 रनों तक पहुंच सका। भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम धराशायी हो गई। जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट निकाले। जबकि पटेल को भी दो विकेट मिले। इस प्रकार भारतीय स्पिनरों ने 8 विकेट लिए। जबकि दो विकेट तेज गेंदबाज बुमराह के नाम रहे। 

Open in app