Ind vs Eng, 1st ODI: भारतीय महिला टीम ने 26 रन के अंदर गंवाए 5 विकेट, इंग्लैंड को दिया 203 रनों का लक्ष्य

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा है।

By सुमित राय | Published: February 22, 2019 02:02 PM2019-02-22T14:02:23+5:302019-02-22T14:02:23+5:30

Ind vs Eng, 1st ODI: Indian Women Team set target 203 run for England in 1st ODI Match | Ind vs Eng, 1st ODI: भारतीय महिला टीम ने 26 रन के अंदर गंवाए 5 विकेट, इंग्लैंड को दिया 203 रनों का लक्ष्य

भारत की ओर से कप्तान मिताली राज ने 44 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.4 ओवर में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।मिताली राज, तानिया भाटिया और झूलन गोस्वामी ने स्कोर को 202 रनों तक पहुंचाया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.4 ओवर में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इस स्कोर पर जार्जिया एल्विस ने मंधाना को आउट किया। मंधाना 42 गेंदों में 3 चौके की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

भारत ने इसके बाद 26 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए और स्कोर 95 रन पर पांच विकेट हो गया। दीप्ति शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर सोफी एकलेस्टोन की शिकार बनीं। जेमिमा 48 रन और हरलीन देओल दो रन बनाकर आउट हो गई और मोना मेशराम खाता भी नहीं खोल पाईं।

5 विकेट गंवाने के बाद मध्यक्रम में कप्तान मिताली राज (44), तानिया भाटिया (25) और झूलन गोस्वामी (30) ने कुछ अच्छी पारियां खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 202 रनों तक पहुंचाया। 

जेमिमा रोड्रिग्ज ने 58 गेंदों में आठ चौके की मदद से 48, मिताली ने 74 गेंदों पर चार चौके की मदद से 44, तानिया भाटिया ने 41 गेंदों पर दो चौके 25 और झूलन गोस्वामी ने 37 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिखा पांडे ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जार्जिया एल्विस, नेटाली शिवर और सोफी एकलेस्टोन ने दो-दो जबकि आन्या श्रब्सूले ने एक विकेट लिए।

Open in app