Ind vs Ban: रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, बने यह कारनामा करने वाले इकलौते भारतीय

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: November 7, 2019 06:36 PM2019-11-07T18:36:49+5:302019-11-07T18:36:49+5:30

Ind vs Ban: Rohit Sharma breaks Shahid Afridi's record and become 2nd cricketer to play 100 T20 International | Ind vs Ban: रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, बने यह कारनामा करने वाले इकलौते भारतीय

रोहित शर्मा के लिए यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है।

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने टॉस के लिए उतरने के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया।रोहित शर्मा यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस के लिए उतरने के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है। रोहित शर्मा के लिए यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है और वो यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।

रोहित से पहले सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक ने ही 100 इंटरनेशनल टी20 मैच खेला है। शोएब मलिक ने 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने इसके साथ ही पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 99 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं।

इससे पहले दिल्ली में खेले गए टी20 मैच में रोहित शर्मा ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा था और भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। धोनी ने अपने करियर में 98 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन फिलहाल वह क्रिकेट से ब्रेक पर हैं।

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने पहले टी20 मैच में 9 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली को पीछे छोड़कर टी20 इंरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। रोहित शर्मा के नाम फिलहाल 99 टी20 मैचों में 2452 रन, जबकि कोहली के नाम 72 मैचों में 2450 रन हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2359 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर मौजूद शोएब मलिक ने 2263 रन और पांचवें नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम ने 2140 रन बनाए हैं।

Open in app