मयंक अग्रवाल के पास डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल के पास सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

By सुमित राय | Published: November 21, 2019 5:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देमयंक अग्रवाल 142 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लेंगे।मयंक सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे। मयंक ने अब तक 8 मैचों की 12 पारियों में 71.5 की औसत से 858 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान में खेले जाने वाला ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लिए बेहद खास है। इस मैच में मयंक अग्रवाल के पास सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

मयंक अग्रवाल अगर पहली पारी में 142 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे। मयंक अग्रवाल ने अब तक 8 मैचों की 12 पारियों में 71.5 की औसत से 858 रन बनाए हैं। जबकि डॉन ब्रैडमैन ने 7 मैचों की 13 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ के नाम है, जिन्होंने साल 1925 में 9 मैचों की 12 पारियों में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था। हरबर्ट की बराबरी पर ही वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स हैं, जिन्होंने साल 1959 में 9 मैचों की 12 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। जबकि डॉन ब्रैडमैन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचइनिंग
हरबर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)912
एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)912
सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)713
नेल हार्वे (ऑस्ट्रेलिया)1014
विनोद कांबली (भारत)1214

मयंक अग्रवाल का टेस्ट करियर

बता मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए 243 रनों की पारी खेली थी। मयंक अग्रवाल ने अब तक 8 मैचों की 12 पारियों में 71.5 की औसत से 858 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 8 मैचों की 12 पारियों में 3 शतक जमाए है, जिनमें दो दोहरा शतक है। इसके अलावा मयंक ने तीन अर्धशतक भी जमाए हैं।

टॅग्स :मयंक अग्रवालडॉन ब्रैडमैनक्रिकेट रिकॉर्डभारत vs बांग्लादेशडे नाइट टेस्टविनोद कांबली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या