HighlightsIND vs BAN 1st Test 2024: बुमराह, रविचंद्र अश्विन, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजों का खेल बना दिया। IND vs BAN 1st Test 2024: खेल के किसी भी चरण में अंतर पैदा कर सकते हैं।IND vs BAN 1st Test 2024: गौतम गंभीर अतीत में अपने खिलाड़ियों के बचाव के लिये ही आक्रामक होते नजर आये हैं।
IND vs BAN 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के आगे कोई नहीं हैं। बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं, जो खेल के किसी भी चरण में अंतर पैदा कर सकते हैं। भारत बल्लेबाजी का दीवाना देश था, लेकिन बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया। पहले टेस्ट से पहले भारत के कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हम बांग्लादेश का सम्मान करते हैं लेकिन हम वही खेल खेलेंगे जो एक चैंपियन टीम खेलती है। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर अतीत में अपने खिलाड़ियों के बचाव के लिये ही आक्रामक होते नजर आये हैं। कार्तिक ने कहा कि गंभीर की आक्रामकता कभी भी गैर जरूरी नहीं थी। उन्होंने कहा ,‘वह अपने खिलाड़ियों के बचाव के लिये ही आक्रामक होता रहा है। मौजूदा दौर के खिलाड़ी आनंद उठायेंगे। वह बिना वजह क्रोधित नहीं होता।’
कार्तिक ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि जब भी जरूरत होगी, वह सख्ती से पेश आयेगा। ऐसा खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिये ही होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव नहीं होना गंभीर के जेहन में होगा।
उन्होंने कहा ,‘उसने कई टी20 टूर्नामेंटों में कोचिंग की है लेकिन बतौर कोच यह टेस्ट सीरीज उसके लिये नयी होगी और यह उसके जेहन में जरूर होगा। वह खेल की नब्ज समझता है जो एक कोच के लिये सबसे महत्वपूर्ण है।’