IND vs AUS, World Cup final: छठी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया, ट्रेविस हैड का शानदार शतक

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 240 रनों का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट इस लक्ष्य को खोकर हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: November 19, 2023 09:22 PM2023-11-19T21:22:04+5:302023-11-19T22:30:06+5:30

IND vs AUS, World Cup 2023 final: Australia became champion for the sixth time, defeated India by 6 wickets in the final | IND vs AUS, World Cup final: छठी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया, ट्रेविस हैड का शानदार शतक

IND vs AUS, World Cup final: छठी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया, ट्रेविस हैड का शानदार शतक

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कियाअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को हुए फाइनल मैच में कंगारू टीम में टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दीऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हैड ने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली

IND vs AUS, World Cup 2023 final: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को हुए फाइनल मैच में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन बन गई है। सलामी बल्लेबाज ट्रैविड हेड की शतकीय पारी और लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी ने टीम इंडिया के तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के ख्वाब को चकनाचूर कर दिया। 

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 240 रनों का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ट्रैविस हैड ने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली। 

हालांकि जब लक्ष्य का पीछा करने मैदान उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (7 रन) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पांचवें ओवर में बुमराह ने 15 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर मिचेल मार्श को चलता किया और फिर सातवें ओवर में उन्होंने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाकर टीम इंडिया की उम्मीद को बनाए रखा। लेकिन इसके बाद ट्रैविस और लाबुशेन की साझेदारी ने भारतीय उम्मीदों को धूमिल किया। 

इससे पहले भारतीय टीम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने (47 रन, 31 गेंद) अच्छी शुरुआत दी। लेकिन उनके आउट होते ही टीम धीमी पड़ गई और एक के बाद एक विकेट खोती गई। हालांकि कोहली ने 54 रन, केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली। भारत ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाते हुए 240 रन बनाए हैं। स्टार्क ने 3 विकेट लिए। हेजलवुड और कमिंस को दो-दो सफलताएं मिलीं, जबकि एक-एक विकेट जाम्पा और मैक्सवेल के नाम रहा। 

Open in app