IND vs AUS: विराट कोहली के शतक में 'अद्भुत' संयोग, लगातार तीसरे साल '15 जनवरी' को जड़ा पहला शतक

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड वनडे में अपने करियर का 39वां शतक जड़ा, कोहली के शतक में था अद्भुत संयोग

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 15, 2019 04:37 PM2019-01-15T16:37:58+5:302019-01-15T16:42:18+5:30

Ind vs Aus: Virat Kohli hits his first international century on 15th January third consecutive year | IND vs AUS: विराट कोहली के शतक में 'अद्भुत' संयोग, लगातार तीसरे साल '15 जनवरी' को जड़ा पहला शतक

विराट कोहली ने ऐडिलेड वनडे में जड़ा अपना 39वां शतक (AFP)

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को अपने वनडे करियर का 39वां शतक ठोका। कोहली ने 112 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की दमदार पारी खेली।

पिछले मैच में 3 रन बनाकर आउट होने वाले विराट कोहली का ये ऑस्ट्रेलिया और ऐडिलेड में पांचवां, चेज करते हुए 24वां और विदेशों में 22वां वनडे शतक है। ये कोहली का 64वां इंटरनेशनल शतक भी है और वह अब कुमार संगकारा (63) को पीछे छोड़कर सचिन (100) और रिकी पॉन्टिंग (71) के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

कोहली ने लगातार तीसरे साल जड़ा एक ही तारीख पर इंटरनेशनल शतक 

इस शतक के साथ ही कोहली ने पिछले तीन सालों से जारी अपने एक अद्भुत संयोग को कायम रखा है। दरअसल कोहली ने 2017, 2018 और अब 2019 में अपना पहला इंटरनेशनल शतक 15 जनवरी के दिन बनाया है। 

कोहली ने 2017 में अपना पहला इंटरनेशनल शतक 15 जनवरी को वनडे शतक के रूप में जड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी तारीख (15 जनवरी) को टेस्ट शतक जड़ते हुए साल का पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था। अब उन्होंने 2019 में भी अपना पहला इंटरनेशनल शतक 15 जनवरी को इस मैच में शतक के साथ जमाया है।

विराट कोहली 2017 और 2018 में दुनिया में सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे। अब लगातार तीसरे साल उसी तारीख पर शतक जड़ते हुए कोहली ने 2019 के भी धमाकेदार रहने के संकेत दे दिए हैं।

Open in app