IND vs AUS: भारतीय सरजमीं पर 100 टेस्ट विकेट, उमेश ने 31 मैच में हासिल की उपलब्धि

IND vs AUS: भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार जबकि रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 2, 2023 11:16 AM2023-03-02T11:16:52+5:302023-03-02T11:18:43+5:30

IND vs AUS Umesh Yadav bags 100 Test wickets Indian soil Mitchell Starc becomes 100th wicket milestone in 31 Tests | IND vs AUS: भारतीय सरजमीं पर 100 टेस्ट विकेट, उमेश ने 31 मैच में हासिल की उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन 197 रन पर आउट कर दिया। 

googleNewsNext
Highlightsइंडिया ने ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन 197 रन पर आउट कर दिया। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 108 रन बना सकी थी।ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

IND vs AUS: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारतीय सरजमीं पर 100 टेस्ट विकेट लेकर कारनामा कर दिया। मिचेल स्टार्क 100वें शिकार बने। उमेश यादव ने 31 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। इस बीच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन 197 रन पर आउट कर दिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 197 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 108 रन बना सकी थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार जबकि रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे। स्पिन की अनुकूल पिच पर कुहनेमैन (16 रन पर पांच विकेट) और अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (35 रन पर तीन विकेट) ने भारत को 33.2 ओवर में 109 रन पर समेट दिया।

भारत के लिए विराट कोहली 52 गेंद में 22 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में ख्वाजा (60) और मार्नस लाबुशेन (31) के बीच दूसरे विकेट की 96 रन की साझेदारी से मैच में अपनी स्थिति मजबूत रखी। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से श्रृंखला की सबसे बड़ी साझेदारी है।

Open in app