IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की 2-1 से जीत, चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

चौथे टेस्ट के आखिरी दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जबकि पहली पारी में मेहमान टीम ने 480 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय टीम ने बेहद उम्दा बल्लेबाजी की और 480 रनों के जवाब में 571 रन बनाए थे।   

By रुस्तम राणा | Published: March 13, 2023 3:45 PM

Open in App
ठळक मुद्दे चौथे टेस्ट के आखिरी दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाएभारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गयाजबकि स्पिन गेंदबाज जडेजा और अश्विन रहे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए

IND vs AUS: भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की है। अहमदाबाद में खेला गया ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रॉ हो गया। चौथे टेस्ट मैच में सोमवार को आखिरी दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जबकि पहली पारी में मेहमान टीम ने 480 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय टीम ने बेहद उम्दा बल्लेबाजी की और 480 रनों के जवाब में 571 रन बनाए थे।   

मैच के आखिरी दिन पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिली और पहली पारी में 91 रन से पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाये। दोनों कप्तान जब मैच को समाप्त करने पर सहमत हुए तब लाबुशेन 63 और स्मिथ 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत ने श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैचों को जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट को जीकर वापसी की थी।

ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मैथ्यू कुह्नमैन (6 रन) के 14 रनों के आउट के होने के बाद  ट्रेविस हैड (90) और मारनस (नाबाद 63 रन) संभलकर खेला। कप्तान स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे। आर अश्विन और अक्षर पटेल को दूसरी पारी में एक-एक विकेट मिला।

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि स्पिन गेंदबाज जडेजा और अश्विन रहे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। कोहली ने चौथे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक 3 साल के लंबे अंतराल के बाद लगाया। जबकि अश्विन और जडेजा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विरोधी टीम पर भारी पड़े।

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या