IND vs AUS: पुजारा का फैन हुआ ये युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा, 'मैं भी करूंगा उनके जैसी पारी खेलने की कोशिश'

Cheteshwar Pujara: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर मार्नस लॉबशेन ने चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने शानदार बैटिंग की

By भाषा | Published: January 3, 2019 05:57 PM2019-01-03T17:57:46+5:302019-01-03T17:59:51+5:30

IND vs AUS: Pujara was very classy, I personally can learn a lot from, says Marnus Labuschagne | IND vs AUS: पुजारा का फैन हुआ ये युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा, 'मैं भी करूंगा उनके जैसी पारी खेलने की कोशिश'

चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में जड़ा अपना 18वां शतक

googleNewsNext

सिडनी, 03 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लॉबशेन ने कहा है कि चौथे टेस्ट के नतीजे में पहली पारी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और उन्हें भारत के चेतेश्वर पुजारा का अनुकरण करते हुए लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। पुजारा ने पहले दिन नाबाद 130 रन बनाए जिससे भारत ने चार विकेट पर 303 रन का स्कोर खड़ा किया।

लॉबशेन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद गुरुवार को कहा, 'वह स्तरीय खिलाड़ी है। क्रीज पर खेलते हुए उनके पास समय और धैर्य होता है। उन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी की उससे निजी तौर पर मैं सीख लेना चाहूंगा। उन्होंने काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी की और वह पूरी सीरीज के दौरान ऐसा करते रहे। हमें भी ऐसा ही करने की जरूरत है जिससे कि बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें।' 

यह सीरीज में पुजारा का तीसरा शतक है। इससे पहले ऐडिलेड और मेलबर्न में क्रमश: पहले और तीसरे टेस्ट की पहली पारियों में भी उन्होंने शतक जड़ा था।

लॉबशेन ने कहा, 'अगर कल गेंदबाज सही लाइन और लेंथ के साथ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं तो मुझे भरोसा है कि हम जल्दी विकेट हासिल कर सकते हैं और उन्हें 400 रन से कम के स्कोर पर आउट कर सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'विकेट तीन दिन तक अच्छा रहता है और इसके बाद तेजी से टूटता है। इसलिए हमारे लिए पहली पारी महत्वपूर्ण होगी।' 

लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले लॉबशेन ने पुजारा को गेंदबाजी की तो इस बल्लेबाज ने उनके पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए। इस ऑलराउंडर ने पूरे दिन में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की।

अपने तीसरे ही टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की भूमिका के बारे में पूछने पर लॉबशेन ने कहा, 'थोड़ा दबाव था। पहली गेंद ठीक थी और इसके बाद मैंने कुछ शॉर्ट गेंदें फेंकी। अंतिम तीन ओवर गेंदबाजी के लिए जब मैं आया तो मैं सकारात्मक था।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि कल मेरी भूमिका एक छोर पर रन गति पर अंकुश रखना और तेज गेंदबाजों को आराम देना होगी जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि वे प्रत्येक स्पैल के लिए तरोताजा होकर आएं।' 

ऐडिलेड और मेलबर्न में भारत ने जीत दर्ज की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में बाजी मारी जिससे मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है।

लॉबशेन ने कहा, 'मैंने अपने करियर में अधिकांश समय क्वीन्सलैंड के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है और मैं इस स्थान पर सहज हूं। कल अच्छी चुनौती होगी और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं।'

Open in app